Nayab Saini Press Conference: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को गुरुग्राम में निवेशकों के साथ बैठक की. साथ ही ग्लोबल सिटी के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम ने बताया कि एक हजार एकड़ जमीन पर ग्लोबल सिटी बनाई जा रही है. इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर विकसित किया जाएगा. इसमें रेजिडेंशियल, कमर्शियल के अलावा हॉस्पिटल, स्कूल और कॉलेज बनाए जाएंगे. ग्लोबल सिटी में एक बड़ा ग्रीन एरिया विकसित किया जाएगा.
ग्लोबल सिटी के पहले चरण का काम 2026 तक पूरा होने का अनुमान है. पहले चरण में 587 एकड़ में निर्माण कार्य होगा. इस पर 940 करोड़ रुपये लागत आएगी. सड़क, यूटिलिटी टनल और कनेक्टिविटी बेहतर होगी. इसमें 1 लाख करोड़ से अधिक की निवेश की क्षमता रहेगी. इसके माध्यम से 5 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इसकी कनेक्टिविटी मात्र 30 मिनट की रहेगी. सीएम ने कहा कि दुबई और सिंगापुर की तर्ज पर इसे विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है.