trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02721208
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Gurugram News: गुरुग्राम के अस्पताल में एयर होस्टेस से छेड़छाड़ की जांच करेगी SIT

गुरुग्राम में एक एयर होस्टेस के यौन उत्पीड़न के मामले की जांच के लिए गुरुग्राम पुलिस ने गुरुवार को इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एक सात सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया. पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के नेतृत्व में डॉ.

Advertisement
Gurugram News: गुरुग्राम के अस्पताल में एयर होस्टेस से छेड़छाड़ की जांच करेगी SIT
Deepak Yadav|Updated: Apr 18, 2025, 07:06 AM IST
Share

Gurugram News: गुरुग्राम में एक एयर होस्टेस के यौन उत्पीड़न के मामले की जांच के लिए गुरुग्राम पुलिस ने गुरुवार को इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एक सात सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया. पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के नेतृत्व में डॉ. अर्पित जैन, जो एक एमबीबीएस डॉक्टर भी हैं, इस टीम का नेतृत्व करेंगे. टीम में दो सहायक पुलिस आयुक्त, दो थाना प्रभारी और एक जांच अधिकारी शामिल हैं. यह टीम मामले की सभी पहलुओं की जांच करेगी.

जल्द होगी तस्वीर साफ
अब तक की जांच में पुलिस आरोपियों की पहचान नहीं कर पाई है. एक वरिष्ठ जांच अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज से यह स्पष्ट होता है कि एयर होस्टेस एक पल के लिए भी अकेली नहीं थी. मेदांता अस्पताल ने इस मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि आरोपों की अभी पुष्टि नहीं हुई है और वह जांच में पूरा सहयोग कर रहा है. अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा कि एसआईटी ने सभी कोणों से जांच शुरू कर दी है और जल्द ही तस्वीर साफ हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: नाबालिग का अपहरण कर किया बलात्कार, 4 साल बाद सिक्योरिटी गार्ड को मिली 20 साल की सजा

46 वर्षीय पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपनी कंपनी के प्रशिक्षण के लिए गुरुग्राम आई थी. स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला ने अपने पति को बताया कि वेंटिलेटर पर रहने के दौरान उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया. उसने कहा कि वह अर्धचेतन अवस्था में थी और उस समय दो नर्सें उसके पास थीं, लेकिन उन्होंने हस्तक्षेप नहीं किया.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 
Read More
{}{}