trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02624475
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Gurugram News: अगर गुरुग्राम में गाड़ी का चालान कर कोई मांगे कैश तो इन नंबरों पर करें शिकायत

Traffic Challan: ट्रैफिक पुलिस ने चालान की राशि भरने के लिए अलग-अलग थानों और पुलिस बूथ पर 250 PAYTM QR कोड लगाए हैं. हालांकि इसकी मदद से कोर्ट में भेजे जा चुके चालानों का भुगतान नहीं होगा.  

Advertisement
Gurugram News: अगर गुरुग्राम में गाड़ी का चालान कर कोई मांगे कैश तो इन नंबरों पर करें शिकायत
Zee Media Bureau|Updated: Jan 30, 2025, 11:40 PM IST
Share

Gurugram News: गुरुग्राम पुलिस ने डिजिटल प्रणाली को अपनाकर यातायात नियमों के उल्लंघन पर अब कैश चालान भुगतान की प्रक्रिया को समाप्त कर दिया है. अब गुरुग्राम में यातायात पुलिस ने 250 PAYTM QR कोड लगाए हैं, जिससे चालान का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकेगा. इस कदम के साथ गुरुग्राम हरियाणा का पहला जिला बन गया है, जहां इस तरह की व्यवस्था लागू की गई है.

ऐसे होगा पेमेंट
इन 250 PAYTM QR कोड्स को गुरुग्राम के सभी थानों, चौकियों, ट्रैफिक बूथों, पुलिस ऑफिसों और अन्य प्रमुख स्थानों पर लगाया गया है. इस कदम का उद्देश्य लोगों को ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन चालान भुगतान की सुविधा देना है, ताकि ट्रैफिक चालान का भुगतान अधिक सरल और पारदर्शी तरीके से हो सके. इस प्रणाली का उपयोग करना बेहद आसान होगा.  बस PAYTM ऐप से QR कोड को स्कैन करने पर यह आपको हरियाणा ट्रैफिक पुलिस के पेज पर भेज देगा. यहां आप अपना चालान नंबर या वाहन नंबर डालकर चालान की राशि देख सकते हैं. साथ ही उसका भुगतान कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- भ्रूण लिंग जांच का भंडाफोड़,रंगे हाथों रोहतक स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर को पकड़ा

यहां कर सकते हैं शिकायत
हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि इस QR कोड से केवल ट्रैफिक चालान का भुगतान किया जा सकता है और कोर्ट द्वारा भेजे गए चालान का भुगतान इस माध्यम से नहीं किया जा सकता. गुरुग्राम में अब कैश से ट्रैफिक चालान का भुगतान पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. अगर कोई चालान अधिकारी चालान भुगतान के दौरान कैश मांगता है, तो इस मामले की शिकायत नागरिक 0124-2386006 और 9999981800 पर कर सकते हैं. यह कदम डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और भ्रष्टाचार को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

Input- Devender Bhardwaj

Read More
{}{}