trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02765010
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Gurugram News: 5 राज्यों में ट्रैक्टर चोरी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 36 वारदातों में था फरार

Gurugram Crime News: गुरुग्राम से एक मामला सामने आया है, जहां ट्रैक्टर चोरी करने, चोरी के ट्रैक्टर खरीदने और चोरी के ट्रैक्टर की फर्जी तरीके से RC बनाकर बेचने  के मामले में में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
Gurugram News: 5 राज्यों में ट्रैक्टर चोरी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 36 वारदातों में था फरार
Zee Media Bureau|Updated: May 19, 2025, 09:28 PM IST
Share

Gurugram News: ट्रैक्टर चोरी करने, चोरी के ट्रैक्टर खरीदने और चोरी के ट्रैक्टर की फर्जी तरीके से RC बनाकर बेचने के मामले में पुलिस में एक अंतर्राज्यीय बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर करीब 3 दर्जन वारदातों को अंजाम देने का आरोप है. साथ ही इसपर पुलिस द्वारा 33 हजार रुपय का ईनाम भी रखा गया था. आरोपी के साल-2012 में बेल-जंप करने के बाद मध्य-प्रदेश (भोपाल) पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर 33 हजार रुपयों का ईनाम रखा गया था. 

ऐसे चोरी की वारदात को देता था अंजाम
दरअसल, साल 2024 में थाना फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत मिली थी, जो गुरुग्राम से किसी अज्ञात द्वारा एक व्यक्ति का ट्रैक्टर चोरी करके ले जाने के संबंध में दी गई थी. इसी शिकायत पर अपराध शाखा सैक्टर 17 पुलिस टीम ने कार्यवाई करते हुए 1 आरोपी को भरतपुर (राजस्थान) से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की थी. आरोपी की पहचान अकरम उम्र 34 वर्ष, निवासी गांव खेरली काजी, जिला भरतपुर राजस्थान के रूप में हुई है. वहीं पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्यवाई के लिए आरोपी को न्यायालय में पेश करके 5 दिन के पुलिस हिरासत पर लिया गया है. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह अपने दूसरे साथियों के साथ मिलकर ट्रैक्टर चोरी करता है था. इसके अन्य साथियों द्वारा चोरी किए गए ट्रैक्टरों को खरीदने का भी काम करता है. चोरी के ट्रैक्टरों को खरीदकर यह उनके इंजन और चैसिस नंबर को ग्राइंडर से मिटाकर उनके स्थान पर फर्जी इंजन और चेचिस नंबर गुदवा देता था. फिर फर्जी तरीके से उन ट्रैक्टरों का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) बनवकार ट्रैक्टर को 2.5 से 3.5 लाख रुपयों में बेच देता है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में बजरंग दल नेता पर जानलेवा हमला, ऑफिस में घुसकर लाठियों से पीटा

इतने मामलों में आरोपी था फरार
वहीं आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला है कि यह राजस्थान, मध्य-प्रदेश, उत्तर-प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा से ट्रैक्टर चोरी करने और चोरी के ट्रैक्टर खरीदने के करीब 36 मामलो में फरार चल रहा था. आरोपी के खिलाफ गुरुग्राम में ट्रैक्टर चोरी करने/चोरी के ट्रैक्टर खरीदने के भी 4 मामले दर्ज हैं. यही नही आरोपी को भोपाल पुलिस द्वारा ट्रैक्टर चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था. साल 2012 में अदालत भोपाल द्वारा आरोपी को जमानत पर छोड़ा गया था.वहीं जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. आरोपी द्वारा बेल जंप करने और अदालत के आदेशों की अवहेलना करने पर इसे चोरी के कई मामलों में उद्धघोषित/जमनोत्तर अपराधी भी घोषित किया हुआ था. भोपाल पुलिस द्वारा इसकी गिरफ्तारी पर 33 हजार रुपयों का ईनाम भी घोषित किया गया था. 

Input- Devender Bhardwaj

Read More
{}{}