Gurugram Crime : गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड स्थित शिव नादर स्कूल के पास सूटकेस में युवती के शव मिलने की सूचना पर जब 3 मई को पुलिस मौके पर पहुंची. आसपास लोगों से काफी पूछताछ की गई. सुशांत लोक थाने में हत्या का केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू की. पुलिस ने सीन-ऑफ क्राइम रीक्रिएट कराया. फिंगरप्रिंट व डॉग स्क्वाड टीमों से घटनास्थल पर बारीक से बारीक चीजों का अध्ययन किया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस शव की शिनाख्त में कामयाब हो गई. अब पुलिस के लिए उसके हत्यारों तक पहुंचना था. पांच दिन बाद पुलिस के हत्थे लग गए. पूछताछ में उन्होंने युवती की वारदात स्वीकार कर ली. जब पुलिस ने थोड़ी सख्ती दिखाई तो उन्होंने हत्या की वजह भी बता दी.
काफी मशक्कत के बाद गुरुग्राम पुलिस ने मृतका की पहचान 33 वर्षीय सिमी ( काल्पनिक नाम) निवासी पश्चिम-बंगाल के रूप में हुई. पुलिस ने हत्या के आरोप में 22 वर्षीय दिनेश कुमार और 26 वर्षीय विप्लव विश्वास को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: हमबिस्तर होने के बाद महिला अपने शिकार से ऐंठती थी मोटी रकम, सौदेबाज पति के साथ गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता संदीप सिंह ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि आरोपी दिनेश गुरुग्राम में ही एक मेडिकल स्टोर पर काम करता है. वहीं आरोपी विप्लव DLF फेस-3, गुरुग्राम में पर्सनल ड्राइवर का काम करता है. दोनों गांव सिकंदरपुर की एक ही बिल्डिंग में अलग-अलग कमरे में किराये पर रहते हैं.
पुलिस की मानें तो पैसों के लेनदेन को लेकर दोनों की युवती से कहासुनी हुई थी, जिसके बाद उन्होंने बेरहमी से उसको मौत के घाट उतार दिया. आरोपियों ने बताया कि मुंह व नाक बंद कर युवती की हत्या कर दी और उसके बाद शव को एक सूटकेस में डालने के बाद गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर एक खाली जगह पर फेंक दिया. मामले की छानबीन के दौरान पता चला कि युवती कॉल गर्ल का काम करती थी. युवती और युवकों के बीच 5000-5000 रुपये में सौदा तय हुआ, लेकिन बाद में कमरे पर ज्यादा लोगों को देख युवकों से कहासुनी हो गई.
इनपुट: देवेंद्र भारद्वाज