Gurugram News: गुरुग्राम पुलिस ने मानेसर इलाके में अवैध रूप से रह रहे 3 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास फर्जी आधार कार्ड पाए गए थे, जो कथित तौर पर बंगाल के थे. गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी नागरिकों में फातिमा उर्फ लोमिया 21 साल, खदीजा उर्फ तनीषा 25 साल और मोहम्मद हबीब 19 साल, शामिल हैं. इन 3 पर फॉरेनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
फर्जी आईडी खरीदी थी
पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने फर्जी आईडी 8,000 रुपये में खरीदी थी. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वे भाई-बहन हैं. फातिमा को लगभग 3 साल पहले एक अन्य बांग्लादेशी महिला भारत लेकर आई थी. इसके बाद उसने अपनी बहन खदीजा से संपर्क किया, जो अपने भाई मोहम्मद हबीब के साथ 4 महीने पहले भारत आई थी. पुलिस के मुताबिक, इन आरोपियों ने लगभग डेढ़ महीने पहले गुरुग्राम में प्रवेश किया और मानेसर में किराए के मकान में अवैध रूप से रह रहे थे.
ये भी पढ़ें- Ghaziabad Metro: नमो भारत मेट्रो से इन मेट्रो स्टेशन तक फ्री E-रिक्शा सर्विस शुरू
भारत में इस तरह किये थे प्रवेश
इनसे पहले, आरोपियों ने महाराष्ट्र में भी कुछ समय तक रहकर भारत में अवैध तरीके से प्रवेश किया था. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. गुरुग्राम पुलिस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और वे अवैध रूप से भारत में रहने के मामले में पूरी तरह से सख्त कदम उठाएंगे. पुलिस इस मामले में काफी सतर्क है. वह तीनों आकोरियों के खिलाफ पूरी जांच कर रही है.