Traffic Advisory: गुरुग्राम के व्यस्त रेलवे रोड चौराहे पर ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMDA) की मोबिलिटी शाखा ने इसे सुगम बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है. यह चौराहा ओल्ड रेलवे रोड, न्यू रेलवे रोड और द्वारका एक्सप्रेसवे से जुड़ा हुआ है, जिससे यहां हर रोज हजारों वाहन गुजरते हैं. खासकर सुबह और शाम के समय यहां ट्रैफिक का भारी दबाव रहता है. हालांकि ट्रैफिक सिग्नल और पुलिस कर्मी इस चौराहे पर तैनात रहते हैं, लेकिन चौराहे की बनावट में खामियां होने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. GMDA ने इस स्थिति को सुधारने के लिए एक निजी एजेंसी को सर्वे की जिम्मेदारी दी है. सर्वे के बाद विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार की जाएगी, जिसे स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
लोगों को मिलेगी राहत
इस चौराहे के आस-पास करीब 40 सेक्टर और कॉलोनियां स्थित हैं. रेलवे स्टेशन, सेक्टर-9A स्थित ESI अस्पताल और अन्य आवासीय क्षेत्रों से आने-जाने वाले लोग इस मार्ग का रोजाना इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में इस चौराहे के सुधार से आमजन को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी. शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से नगर निगम गुरुग्राम (MCG) ने भी चौक-चौराहों और मुख्य सड़कों के सौंदर्यकरण और सफाई को लेकर योजना तैयार कर ली है. निगम ने निर्देश दिए हैं कि डिवाइडर और ग्रीन बेल्ट पर अधिक हरियाली विकसित की जाए ताकि पर्यावरण को लाभ पहुंचे और शहर की सुंदरता को बढ़ाएगी.
ये भी पढ़ें- JNU छात्रसंघ चुनाव में ABVP ने शिखा स्वराज को बनाया अध्यक्ष पद का उम्मीदवार
शहर को बनाएगी साफ सुथरा
साथ ही शहर के अलग-अलग हिस्सों में पड़े बागवानी के कचरे और मलबे को भी जल्द ही हटाने की बात कही गई है. निगम का मानना है कि स्वच्छता केवल सफाई तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह नागरिकों की जीवन गुणवत्ता को बेहतर बनाने में भी मददगार होनी चाहिए. GMDA और नगर निगम के संयुक्त प्रयासों से आने वाले समय में गुरुग्राम की सड़कें, चौराहे और सार्वजनिक स्थल और अधिक सुव्यवस्थित और आकर्षक बन सकेंगे. यह पहल न केवल शहर की सुंदरता को बढ़ाएगी, बल्कि नागरिकों को एक स्वच्छ, सुरक्षित और सुगम वातावरण देगी.