Gurugram News: दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे और द्वारका एक्सप्रेसवे पर अब धीमी गति से चलने वाले वाहनों पर प्रतिबंधित लगा दिया है और एंट्री करने वालों का चालान किया जाएगा. गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने इसकी शुरुआत कर दी है. गुरुग्राम के सरहौल बॉर्डर से खेड़की दौला टोल तक एक्सप्रेसवे पर प्रतिबंधित वाहनों के चलने पर रोक है. अगर उसके बावजूद वह इस एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करेंगे तो उनका चालान किया जाएगा. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने प्रतिबंध लागू करने के लिए गुरुग्राम पुलिस को पत्र लिखा है.
दरअसल, एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट ज्यादा होती है, जिसके कारण वाहन तेज गति से सफर कर सकते हैं. मगर इस एक्सप्रेसवे पर कुछ वाहनों को प्रतिबंधित रखा गया है. जिसमें दो-पहिया वाहन, ट्रैक्टर ट्राली समेत अन्य वाहन भी शामिल है, लेकिन लोग प्रतिबंधित वाहनों को भी एक्सप्रेसवे पर लेकर चलते थे, जिसे दुर्घटनाएं भी बढ़ती थी. ऐसे में गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस से साफ कर दिया है कि अब अगर प्रतिबंधित वाहन एक्सप्रेसवे पर सफर करते हुए नजर आए तो उनका चालान किया जाएगा.
गुरुग्राम पुलिस ने लोगों से भी अपील करते हुए कहा है कि वह एक्सप्रेसवे पर सफर न करके सर्विस लेन का इस्तेमाल करें, क्योंकि यह चालान की प्रक्रिया दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे और द्वारका एक्सप्रेसवे पर की जाएगी, जिससे उनको जुर्माना देना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: शीतला माता रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर, हुड्डा मार्केट का अगला नंबर
Input: Devender Bhardwaj