trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02828642
Home >>दिल्ली/एनसीआर गुरुग्राम

Gurugram News: बिना रास्ते की सोसाइटी, ROF Antalie के निवासी बोले – हम फंस चुके हैं

Gurugram News: गुरुग्राम के सेक्टर 108 में स्थित ROF बिल्डर की Antalie सोसाइटी में रहने वाले सैकड़ों परिवार अब परेशानी है. यहां कि सबसे बड़ी समस्या वैध रास्ते की है. जिस मार्ग से बिल्डर ने लोगों को सोसाइटी तक पहुंचाने का वादा किया था, वह अब बंद हो चुका है. 

Advertisement
Gurugram News: बिना रास्ते की सोसाइटी, ROF Antalie के निवासी बोले – हम फंस चुके हैं
Zee Media Bureau|Updated: Jul 06, 2025, 03:57 PM IST
Share

Gurugram News: गुरुग्राम के सेक्टर 108 में स्थित ROF बिल्डर की Antalie सोसाइटी में रहने वाले सैकड़ों परिवार उस सपने को आज अधूरा महसूस कर रहे हैं, जिसे उन्होंने अपने आशियाने के रूप में देखा था. सोसाइटी में लोगों को 2025 की शुरुआत में पजेशन दिया गया था, लेकिन अब वे गंभीर बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे हैं. सबसे बड़ी समस्या यहां वैध रास्ते की है. जिस मार्ग से बिल्डर ने लोगों को सोसाइटी तक पहुंचाने का वादा किया था, वह अब बंद हो चुका है. 

अस्थायी रास्ते के जरिए लोग आ-जा रहे हैं
फिलहाल, एक अस्थायी रास्ते के जरिए लोग आ-जा रहे हैं, लेकिन वह भी असुरक्षित और अनिश्चित है. इस अस्थायी रास्ते का एक हिस्सा दिल्ली सीमा में आता है, जबकि सोसाइटी हरियाणा के अधिकार क्षेत्र में है, जिससे प्रशासनिक उलझनें और बढ़ गई हैं. स्थानीय निवासियों का कहना है कि अगर यह रास्ता भी बंद हो गया, तो वे सोसाइटी में फंसकर रह जाएंगे, क्योंकि कोई वैकल्पिक वैध मार्ग उपलब्ध नहीं है. बुनियादी सुविधाओं की हालत भी चिंताजनक है. बिजली की आपूर्ति जनरेटर के माध्यम से की जा रही है, जिससे निवासियों को अक्सर कटौती और अतिरिक्त खर्च का सामना करना पड़ता है. वहीं, पानी, सफाई और सुरक्षा सेवाएं भी नाममात्र की हैं.

ये भी पढ़ें- झज्जर में डॉक्टर और वकील से मांगी साढ़े पांच करोड़ की फिरौती, आरोपी गिरफ्तार

निवासियों से हर महीने करीब ₹4,500 मेंटेनेंस के नाम पर वसूले जा रहे हैं
सोसाइटी में करीब 750 फ्लैट हैं और निवासियों से हर महीने करीब ₹4,500 मेंटेनेंस के नाम पर वसूले जा रहे हैं, जबकि बुनियादी सुविधाएं भी पूरी तरह मुहैया नहीं कराई जा रही हैं. कई लोगों का कहना है कि यह मेंटेनेंस शुल्क भी गैरकानूनी रूप से वसूला जा रहा है. निवासियों ने इस मुद्दे को लेकर कई बार जिला प्रशासन और बिल्डर से शिकायतें की हैं, लेकिन अभी तक किसी भी स्तर पर कोई ठोस समाधान नहीं मिला है. हाल ही में लोगों ने बिल्डर के दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं आई. निवासियों की मांग है कि सोसाइटी का वैध और स्थायी रास्ता जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाए और सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, सुरक्षा और सफाई तुरंत बहाल की जाएं.

Input- Devender Bhardwaj

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}