trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02848008
Home >>दिल्ली/एनसीआर गुरुग्राम

Gurugram News: सोसाइटी तो बनी मगर नहीं मिला फ्लैट का पजेशन, बिल्डर के खिलाफ लोगों में रोष और किया प्रदर्शन

Gurugram News: गुरुग्राम के सेक्टर 85 में गोदरेज एयर के नाम से बिल्डर ने एक प्रोजेक्ट 2018 में शुरू किया था और 2023 में जिस सोसाइटी में बिल्डर को लोगों को पजेशन देनी थी, वह अब तक पूरी तरह से बन कर भी तैयार नहीं हुई है. जिससे लोगोें में रोष है और वे प्रदर्शन कर रहे हैं. 

Advertisement
Gurugram News: सोसाइटी तो बनी मगर नहीं मिला फ्लैट का पजेशन, बिल्डर के खिलाफ लोगों में रोष और किया प्रदर्शन
Zee Media Bureau|Updated: Jul 20, 2025, 04:07 PM IST
Share

Gurugram News: सोसाइटी तो बनी मगर नहीं मिला फ्लैट का पजेशन, बिल्डर के खिलाफ लोगों में रोष और किया प्रदर्शन: गुरुग्राम में लोगों को बिल्डर सपने दिखाकर फ्लैट तो बेच देते हैं, लेकिन करोड़ों रुपये देने के बाद भी लोग अपने आशियाने के चक्कर में चक्कर काटते रहते हैं. गुरुग्राम के सेक्टर 85 में गोदरेज बिल्डर की तरफ से भी अपने प्रोजेक्ट के खरीददारों के साथ वादा खिलाफी की गई. 

लोगों का आरोप है कि गुरुग्राम के सेक्टर 85 में गोदरेज एयर के नाम से बिल्डर ने एक प्रोजेक्ट 2018 में शुरू किया था और उस वक्त 24 मीटर का रास्ता इसके अलावा हर टावर में 3 लिफ्ट का वादा किया था. मगर 2023 में जिस सोसाइटी में बिल्डर को लोगों को पजेशन देनी थी, वह अब तक पूरी तरह से बन कर भी तैयार नहीं हुई है और यही कारण है कि लोगों को अपने आशियाने के चक्कर में बिल्डर और प्रशासन के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.

इस सोसाइटी में गोदरेज बिल्डर की तरफ से लगभग 500 से ज्यादा फ्लैट बनाए जा रहे हैं. इस सोसाइटी में कुल पांच टावर हैं. यही नहीं 2023 में बिल्डर को लोगों को यह फ्लैट बनाकर देने थे, लेकिन अब 2 साल तो देरी हुई है. इसके अलावा लॉन्चिंग के वक्त जो रास्ता दिखाया गया था, वह रास्ता किराए का निकला. अभी यूं कहें कि सोसाइटी में आने के लिए लोगों के लिए कोई रास्ता नहीं है, जिसके चलते आज बिल्डर के ऑफिस के सामने और सोसाइटी के बाहर लोगों ने प्रदर्शन किया और यह आरोप लगाया कि करोड़ों रुपए जिस फ्लैट के नाम पर लोगों से वसूले गए वहां आज जाने का रास्ता तक नहीं है.

ये भी पढ़ें: Hindon Airport: गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से इन 8 शहरों के लिए सीधी फ्लाइट शुरू

साथ ही लोगों का कहना है कि यही नहीं हर टावर के अंदर तीन लिफ्ट देने का वादा किया था, लेकिन अब टावर के अंदर दो ही लिफ्ट लगाई गई है. जिसके चलते लोगों में काफी रोष है और प्रशासन व सरकार से गुहार लगाई है कि ऐसे बिल्डर के खिलाफ सबसे सख्त कार्रवाई की जाए. जिससे लोगों को उनका सपनों का आशियाना मिल सके.

Input: देवेंद्र भारद्वाज

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}