trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02847465
Home >>दिल्ली/एनसीआर गुरुग्राम

Gurugram Slip Road: खुशखबरी! बनेगा 200 मीटर लंबा स्लिप रोड, सीधे जुड़ेगा द्वारका एक्सप्रेसवे

Slip Road: गुरुग्राम में GMDA की तरफ से 200 मीटर लंबा स्लिप रोड बनाने का फैसला लिया है. स्लिप रोड सेक्टर 75-75A के मोन रोड से सदर्न पेरिफेरल रोड की तरफ बनेगा. इतना ही नहीं इस रोड के बनने से द्वारका एक्सप्रेसवे की तरफ जाते समय लोगों को ट्रैफिक का सामना नहीं करना पड़ेगा.

Advertisement
Gurugram Slip Road: खुशखबरी! बनेगा 200 मीटर लंबा स्लिप रोड, सीधे जुड़ेगा द्वारका एक्सप्रेसवे
Akanchha Singh|Updated: Jul 20, 2025, 09:52 AM IST
Share

Gurugram News: गुरुग्राम वालों के राहत की खबर है. दरअसल, GMDA की तरफ से 200 मीटर लंबा स्लिप रोड बनाने का निर्णय लिया गया है. स्लिप रोड सेक्टर 75-75A के मोन रोड से सदर्न पेरिफेरल रोड की तरफ बनेगा. इसके बन जाने से हजारों वाहन चालकों को फायदा होगा. इतना ही नहीं इस रोड के बनने से द्वारका एक्सप्रेसवे की तरफ जाते समय लोगों को ट्रैफिक का सामना नहीं करना पड़ेगा. GMDA के अनुसार इस रोड को अगले सप्ताह तक बनाकर तैयार कर लिया जाएगा. 

बारिश में लोगों को मिलेगी राहत
 बता दें कि खेड़की दौला टोल बचाने के लिए प्रतिदिन लोग सक्टर 76, 77 और 75, 75A के मेन रोड से SPR होते हुए द्वारका एक्सप्रेसवे या दिल्ली जयपुर हाइवे की ओर जाते हैं. यहां मेन रोड  से SPR को कनेक्ट करने के लिए एक स्लिप रोड है. इसकी कूल लंबाई 30 मीटर थी. ऐसे में सेक्टर75, 75A की मेन रोड पर द्वारका की तरफ जाने वाले लोगों को भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ता था. ऐसा बताया जा रहा है कि पिछले मानसून में SPR पर स्लिप रोड के नीचे से निकल रही बरसाती पानी की निकासी की पाइप लाइन में लीकेज के कारण धस गई था. इस कारण से यहां एक शराब से भरा ट्रेक भी फंस गया था. 

ये भी पढ़ें- कांवड़ियों पर मौत का कहर, एंबुलेंस ने रौंदा, 2 की मौत, 3 घायल

रोड बनने से होगा फायदा
इस सड़क के धस जाने से GMDA के अधिकारियों का कहना था कि सेक्टर 75,75A की मेन रोड पर गाड़ियों का दबाव काफी बढ़ गया था. GMDA ने सड़क पर लगभघ 200 मीटर पहले से नई स्लिप रोड बनाने की योजना बना ली है. वहीं GMDA के मेन अभियनंता का कहना है कि सेक्टर 75, 75A की मेन सड़क को एसपीआर से कनेक्ट करने के लिए लगभघ 200 मीटर लंबी स्लिप रोड का काम शुरू कर दिया गया है. आने वाले समय में इसके बन जाने से लोगों को राहत मिलेगी.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}