Gurugram News: गुरुग्राम के सुशांत लोक-2 और 3 में अवैध निर्माण पर सख्ती दिखाते हुए नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने शनिवार को 286 मकान मालिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं. इन्हें एक हफ्ते के अंदर जवाब दाखिल करने को कहा गया है. वरना अवैध निर्माण वाले मकानों को सील करने की कार्रवाई की जाएगी.
सुशांत लोक-2 का किया निरीक्षण
DTPE अमित मधोलिया ने ऑफिस ऑन द स्पॉट अभियान के तहत शनिवार सुबह सुशांत लोक-2 का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्थानीय निवासियों ने पड़ोसी मकानों में नियमों के उल्लंघन की शिकायतें दीं. मौके पर जांच के बाद 183 मकानों में अनियमितताएं पाई गईं. जांच में सामने आया कि कई मकानों में स्टिल्ट पार्किंग को अवैध रूप से कमरों में बदल दिया गया है. कुछ ने बिना अनुमति के चौथी मंजिल का निर्माण किया है. कई ने आगे-पीछे टॉयलेट या स्टोर जैसी संरचनाएं अवैध रूप से तैयार कर रखी हैं.
ट्रैफिक जाम से मिला निजात
इसके बाद टीम सुशांत लोक-3 पहुंची, जहां 83 मकानों में नियमों का उल्लंघन देखने को मिला. सभी संबंधित मकानों के बाहर नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं. इसी दिन, ओल्ड दिल्ली रोड स्थित राजीव नगर कॉलोनी में भी अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई. नोडल अधिकारी आरएस बाठ के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने करीब 200 दुकानों के सामने किए गए अतिक्रमण को हटवाया. कार्रवाई से पहले दुकानदारों को चेतावनी दी गई थी कि वे खुद अतिक्रमण हटा लें, लेकिन कोई प्रभाव नहीं पड़ा. दुकानदारों ने 5 से 8 फीट तक सड़क पर सामान और टीन शेड लगाकर कब्जा कर रखा था. टीम ने करीब 1 किलोमीटर क्षेत्र में फैले अतिक्रमण को हटाया, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती थी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में NIA की बड़ी कार्रवाई, माओवादी सदस्य गिरफ्तार, मिले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसे
कार्रवाई के दौरान 11 दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए, जो अपनी दुकानों के सामने अवैध रेहड़ियां लगवाते थे. इन रेहड़ियों को मौके पर ही तोड़ा गया. आरएस बाठ ने स्पष्ट किया कि गुरुग्राम की सभी मुख्य सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा, उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!