trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02851601
Home >>दिल्ली/एनसीआर गुरुग्राम

Gurugram News: गुरुग्राम में चला बुलडोजर, अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन का बड़ा एक्शन

Illegal Colonies: मंगलवार को द्वारका एक्सप्रेसवे के नजदीक स्थित 2 गांवों में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है. यह कार्रवाई गुरुग्राम नगर और ग्राम नियोजन विभाग ने मिलकर की है.

Advertisement
Gurugram News: गुरुग्राम में चला बुलडोजर, अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन का बड़ा एक्शन
Akanchha Singh|Updated: Jul 23, 2025, 09:36 AM IST
Share

Gurugram News: गुरुग्राम नगर और ग्राम नियोजन विभाग ने मंगलवार को द्वारका एक्सप्रेसवे के नजदीक स्थित 2 गांवों में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कई निर्माणों को ध्वस्त कर दिया है. यह अभियान विभाग के DTPE अमित मधोलिया की अगुवाई में पुलिस सुरक्षा के बीच अंजाम दिया गया. प्रशासन की टीम सुबह 11 बजे गांव धनकोट पहुंची, जहां बिना अनुमति दो कॉलोनियों का निर्माण कार्य चल रहा था. बुलडोजर लगाकर इन निर्माणों को गिरा दिया गया. कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने विरोध किया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को कंट्रोल किया.

जमीन मालिकों से वसूला जाएगा
धनकोट गांव में लगभग साढ़े तीन एकड़ क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी. यहां कार्रवाई पूरी करने के बाद प्रशासन का दस्ता पास के गांव खेड़की माजरा पहुंचा, जहां 4 एकड़ में अवैध कॉलोनियों का विकास हो रहा था. यहां भी दो कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया. दोनों गांवों में कुल 4 निर्माणाधीन मकानों और एक वेयरहाउस को गिरा दिया गया, साथ ही 10 और निर्माणों की नींव (डीपीसी) को भी मिटा दिया गया. अधिकारियों ने साफ किया कि शहर में अवैध रूप से किसी भी नई कॉलोनी को बसने नहीं दिया जाएगा और इस कार्रवाई पर हुआ खर्च संबंधित जमीन मालिकों से वसूला जाएगा.

ये भी पढ़ें- नोएडा में जाम से छुटकारा, डबल यू-टर्न और चौड़ी सड़क का मास्टरप्लान तैयार

अधिकतर कॉलोनियां अवैध रूप से विकसित की जा रही हैं
डीटीपीई अमित मधोलिया ने बताया कि अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कानूनी कदम उठाए जाएंगे और ऐसी कॉलोनियों की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाने के लिए तहसीलदार को पत्र लिखा जाएगा. उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे अवैध कॉलोनियों में प्लॉट खरीदने से बचें, क्योंकि बिना मंजूरी के बनाई गई ये कॉलोनियां कभी भी गिराई जा सकती है. उन्होंने कहा कि अधिकतर ऐसी कॉलोनियां कृषि भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही हैं और लोग सस्ते प्लॉट के लालच में अपना नुकसान कर बैठते हैं.

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}