trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02037691
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Happy New Year 2024: अपने प्रियजनों को इस खास अंदाज में करें हैप्पी न्यू ईयर विश

Happy New Year Wish in Hindi: नए साल के अवसर पर अपने परिजनों, दोस्तों और चाहनेवालों को शायरी, कोट्स भेजकर दें शुभकामनाएं और बधाई. 

Advertisement
Happy New Year 2024: अपने प्रियजनों को इस खास अंदाज में करें हैप्पी न्यू ईयर विश
Renu Akarniya|Updated: Dec 31, 2023, 05:47 PM IST
Share

New Year 2024 Wishes: कुछ ही घंटों के बाद साल 2024 की शुरुआत होने वाली है, इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है. नया साल एक नई शुरुआत, नई उम्मीदें लेकर आता है. इस दिन सभी अपने प्रियजनों, परिवार, दोस्तों और चाहनेवालों को शुभकामनाएं देते हैं. इसी को और भी खास बनाने के लिए अपने प्रियों को खास अंदाज में नए साल की बधाई दें. 

1. सपनों नें रानी जैसी नई साल की कहानी, 
जीवन में सफलता जैसे खुशियों का कहानी
Happy New Year

2. घर में रहे खुशियों का बहार, 
हस्ते मुस्कुराते रहे आपका परिवार
दिल से मुबारक हो आपका नया साल
Happy New Year 2024

3. कोई दुख-गम न हो, आंख आपकी कभी नम न हो,
दिल किसी का न तोड़े, साथ न छोड़े,
बस प्यार का सागर भरा रहे, 
दुआ है ऐसा रहे आपका साल 2024
Happy New Year 

4. हम आपके दिल में रहते हैं, 
इसलिए हमसे पहले कोई आपको 
और आपके परिवार को विश न करदे, 
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर 
Happy New Year 2024  

ये भी पढ़ें: Anjali Hit and Run Case के 1 साल बाद जानें कितनी बदली दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था

5. इस को विदा किया, वो करेंगे जो नहीं किया
नए साल की खुशियां मनाएंगे, यादों का जश्न मनाएंगे
Happy New Year 

6. छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी
नए साल में लिखेंगे मिलकर नई कहानी
Happy New Year 2024

7. रंगों और खुशियों से करें नए साल की शुरुआत, 
सपनों की ऊंचाईयों की तरफ बढ़ाएं कदम, 
नई उम्मीद के साथ मनाएं नया साल खास
Happy New Year 

8. दिन को रात से पहले, चांद को सितारों से पहले,
दिल को धड़कन और आपको सबसे पहले,
हैप्पी न्यू ईयर

Read More
{}{}