trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02579754
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Ambala Crime: बजरंग दल और ईसाई समाज के लोगों में टकराव से कई घायल, धर्मांतरण का लगा आरोप

Ambala Crime News: बरवाला गांव के एक किराये के कमरे में ईसाई समाज के लोग बीते तीन साल से प्रार्थना कर रहे हैं. इसकी सूचना रविवार को बजरंग दल के सदस्यों को मिली तो वह गांव में पहुंचे और ईसाई समाज के लोगों पर जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगाया. इसके बाद लड़ाई हो गई, जिससे कई लोग घायल हो गए. 

Advertisement
Ambala Crime: बजरंग दल और ईसाई समाज के लोगों में टकराव से कई घायल, धर्मांतरण का लगा आरोप
Zee Media Bureau|Updated: Dec 29, 2024, 07:03 PM IST
Share

Ambala Crime News: अंबाला के गांव बरनाला में रविवार को बजरंग दल और ईसाई समाज के लोग आमने सामने हो गए और दोनों पक्षो के बीच टकराव हो गया. बताया जा रहा है कि बरनाला में किराये के एक मकान में ईसाई समाज के लोग इक्कठा होकर प्रार्थना सभा कर रहे थे, लेकिन इसी बीच वहां बजरंग दल के लोग पहुँच गए. इसके बाद वहां दोनों पक्षों के बीच में जमकर बवाल हो गया. मामले की सूचना मिलने के बाद अंबाला पुलिस मौके पर पहुंची और बीच बचाव किया. 

अंबाला शहर के बरनाला में ईसाई समाज और हिंदू समाज के बीच बवाल हो गया. दरअसल, बरवाला गांव के एक किराये के कमरे में ईसाई समाज के लोग बीते तीन साल से प्रार्थना कर रहे हैं. इसकी सूचना रविवार को बजरंग दल के सदस्यों को मिली तो वह गांव में पहुंचे और ईसाई समाज के लोगों पर जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगाया. दोनों पक्षों की तरफ से आरोप-प्रत्यारोप के दौरान महौल गर्म हो गया और दोनों ने एक-दूसरे पर हमला बोल दिया. जिससे कई लोगों को चोट भी पहुंची.  

ये भी पढ़ें: Haryana News: 73 की उम्र में चरखी दादरी के रामकिशन शर्मा ने रचा इतिहास, 8 साल में अपने नाम किए 263 मेडल

गांव बरनाला में जहां बजरंग दल के नेताओं ने ईसाई समाज के लोगों पर जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप लगाए. वहीं, ईसाई समाज के लोगों ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया और कहा कि यह सब आरोप बेबुनियाद हैं. चर्च के पास्टर ने आरोप लगाया कि वह चार साल से चर्च लगा रहे है, लेकिन आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ. मगर आज सुबह कुछ शरारती तत्व आए और उन्होंने हमला बोल दिया और जय श्रीराम के नारे भी लगाए. पास्टर ने कहा कि शरारती लोगों ने उनकी एक न सुनी और उनोर धर्म परिवर्तन के आरोप लगाते हुए हमला बोल दिया, जिससे चर्च में प्रेयर कर रहे कई लोगों को चोटे आईं है. चर्च के पादरी फिलहाल इस मामले में अंबाला पुलिस से कार्रवाई करने और इंसाफ दिलवाने की गुहार लगा रहे हैं.

बरवाला गांव में दोनों धार्मिक दलों की तरफ से हुए बवाल की सूचना जैसे ही थाना पंजोखड़ा में पहुंची तो थानाध्यक्ष दलबल के साथ गांव में पहुंचे और दोनों पक्षों का बीच बचाव करवाया. फिलहाल अंबाला पुलिस के पास दोनों ही पक्षों की तरफ से शिकायत दी गई है. जिस पर जांच कर के पुलिस आगामी कार्रवाई की बात कर रही है. 

INPUT: AMAN KAPOOR

Read More
{}{}