Kurukshetra News: गांव बदरपुर से एक मामला सामने आया है, जहां एक घर में घुसकर जान से मारने की नियत से एक व्यक्ति पर गोली चलाने के आरोप में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक आरोपी पहले भी हत्या के प्रयास के मामले में शामिल था. यह जानकारी CIA-2 के प्रभारी मोहन लाल ने मीडिया को दी.
इतने आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
यह घटना 24 फरवरी 2025 को घटी, जब बदरपुर गांव की 1 महिला ने थाना लाडवा पुलिस को शिकायत दी कि सुबह करीब 10 बजे उसके घर के दरवाजे पर किसी ने आवाज दी. जब उसका पति दरवाजा खोलने के लिए बाहर आया, तो कुछ अनजान लोगों ने उस पर गोली चला दी. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच CIA-2 को सौंप दिया. CIA-2 की टीम ने जांच के दौरान 3 आरोपियों—देशराज, सचिन उर्फ सुमित, और सुरेश कुमार उर्फ मुन्ना—को अपने कब्जे में लिया है. इन आरोपियों में से देशराज यूपी के सहारनपुर जिले के नागल गांव का निवासी है, जबकि सचिन उर्फ सुमित हिसार के आदर्श नगर का निवासी है और सुरेश कुमार उर्फ मुन्ना कुरुक्षेत्र जिले के बनी गांव का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक स्कूटी भी बरामद की है.
ये भी पढ़ें- Haryana: बिना ब्याज के मिलेगा लोन और इन महिला कर्मचारियों को खास गिफ्ट- CM सैनी
पुलिस कर रही पुछताछ
पुलिस के मुताबिक, आरोपी देशराज को अपनी पत्नी और पीड़ित जयप्रकाश के बीच अवैध संबंधों का शक था, जिसके कारण उसने जयप्रकाश की हत्या करने की योजना बनाई. इस हत्या की योजना को अंजाम देने के लिए देशराज ने सुरेश और सचिन से संपर्क किया. आरोपी सुरेश कुमार उर्फ मुन्ना पर पहले भी थाना लाडवा में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है और उसकी तलाश भी की जा रही थी. सुरेश ने हिसार में छिपकर रहना शुरू किया था, जहां उसका संपर्क सचिन उर्फ सुमित से हुआ. सुरेश ने सचिन को असला देने का लालच देकर उसे अपने साथ इस वारदात को अंजाम देने के लिए राजी किया. इन 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है. पुलिस अब इनसे और पूछताछ कर रही है.
Input- DARSHAN KAIT