Haryana News: रादौर में ओवरलोड माफिया ने आरटीओ टीम पर जानलेवा हमला कर दिया. कुरुक्षेत्र से आई टीम जब ओवरलोड डंपर की जांच कर रही थी, तब डंपर चालक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे मोटर वाहन अधिकारी विजय कुमार घायल हो गए. सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डंपर की जांच कर रही थी RTO टीम
रादौर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार के अनुसार, कुरुक्षेत्र के मोटर वाहन अधिकारी विजय कुमार अपनी टीम के साथ यमुनानगर कुरुक्षेत्र बॉर्डर पर वाहनों की जांच कर रहे थे. इस दौरान मिट्टी से भरा एक ओवरलोड डंपर को रोककर उसका वजन जांचने के लिए भेजा गया. लेकिन रास्ते में एक बोलेरो गाड़ी आई और उन्होंने डंपर को रास्ते में ही रोक लिया. चालक डंपर को निर्माणाधीन अम्बाला-शामली हाईवे के ऊपर की ओर गए हैं. जिस पर उन्होंने उसका पीछा किया. गांव धौलरा के समीप जाकर उन्होंने अपनी गाड़ी को रोक दिया.
ये भी पढ़ें: बवाना के सेक्टर 2 की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 17 गाड़िया मौके पर मौजूद
डंपर ने गाड़ी को मा्री जोरदार टक्कर
कर्मचारी नीचे उतरकर डंपर और बोलेरो गाड़ी को तलाश कर रहे थे. वह गाड़ी में ही बैठे हुए थे. तभी पीछे से तेज रफ्तार से एकदम वह डंपर आया. तेजी से अपनी और डंपर को आता देख उसने गाड़ी से छलांग लगा दी, जिससे अधिकारी घायल हो गया. डंपर के टक्कर से उनकी गाड़ी हाईवे से नीचे पलट गई. फिलहाल पुलिस ने डंपर और बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस घटना ने अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
Input: Kulwant Singh