Ambala Accident News: अंबाला शहर में छत गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है. शहर में मोती नगर में रहने वाला ये परिवार दोपहर के वक्त जब खाना खा रहा था तो घर की छत गिर गई. फिलहाल तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है. मृतकों में पति, पत्नी और उनका पांच साल का बेटा शामिल हैं.
बता दें कि अंबाला में बुधवार को दोपहर के वक्त का खाना एक परिवार के लिए आखिरी भोजन बन गया. दरअसल, शहर के मोती नगर में दोपहर को खाना खा रहे परिवार के ऊपर घर की छत गिर गई, जिसमें एक बच्चा समेत तीन लोग घायल हो गए. नागरिक अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
फिलहाल तीनों ही शव को नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. मृतकों में जावेद उम्र 35 साल, उसकी धर्मपत्नी अनु उम्र 32 साल और इनका पांच साल का बेटा नूर मोहम्मद शामिल हैं. मौके पर पहुंचे एसडीएम दर्शन कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि मोती नगर में छत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद वे भी नागरिक अस्पताल पहुंचे इससे पहले मौके पर जाकर देखा तो घर बहुत पुराना था और घर की हालत भी ठीक नहीं थी.
ये भी पढ़ें: विनय नरवाल की प्रॉपर्टी किसे मिलेगी, बर्थडे से पहले पिता के इस फैसले ने चौंकाया
पीएमओ रेणु ने बताया कि उनके पास शाम लगभग 4 बजे एक बच्चा और एक कपल आया जो पहले से ही मृत थे. फिलहाल तीनों के शव को नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
Input: Aman Kapoor