Jind Accident News: जींद में नेशनल हाईवे 152-डी पर एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जिसमें हरिद्वार अस्थि विसर्जन के लिए जा रहे परिवार की कार की पिकअप गाड़ी से जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. साथ ही परिवार के 2 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है.
पिता की अस्थियां विसर्जित करने जा रहे परिवार में 3 की मौत
राजस्थान के मकराना निवासी रामकिशोर के पिता की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी. अपने पिता की अस्थि विसर्जन के लिए रामकिशोर अपनी पत्नी 36 वर्षीय रूचि, बेटे सात वर्षीय शिवांश, शिवांश की बुआ 48 वर्षीय विद्या देवी और अंजू के साथ हरिद्वार जा रहे थे. बीच रास्ते में नेशनल हाईवे 152-डी पर जींद के पास हाईवे पर टायर पंक्चर के कारण खड़ी पिकअप गाड़ी में उनकी कार पीछे से जा घुसी. इस हादसे में रामकिशोर और बुआ समेत 3 लोगों की मौत हो गई और 2 घायल हो गए.
ये भी पढ़ें: Haryana Accident: कैथल में खेतों में गिरी हरियाणा रोडवेज की बस, 12 यात्री घायल
पिकअप में टक्कर लगने से हुआ हादसा
पुलिसकर्मी ASI विनोद ने बताया कि गाड़ी के आगे पिकअप चल रही थी, जिसने एक दम से ब्रेक मारा. जिस कारण पीछे वाली गाड़ी पिकअप में घुसी. पुलिस ने कहा कि हादसे के बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर सभी मृतकों के शव जींद अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए. उन्होंने कहा कि सभी मृतक और घायल राजस्थान के मकराना गांव के रहने वाले थे जो नेशनल हाईवे 152 डी पर नारनौल से चढ़े थे.
Input: गुलशन चावला