Karnal Train Accident News: करनाल के नीलोखेड़ी रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. पैसेंजर ट्रेन यात्रियों को कुरुक्षेत्र से दिल्ली लेकर जा रही थी, तभी नीलोखेड़ी के पास तकनीकी कारणों से पैसेंजर ट्रेन का एक डिब्बा अचानक पटरी से उतर गया. हालांकि पुख्ता कारण क्या है वो अभी तक नहीं पता चल पाया है. जिसकी जांच चल रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक पैसेंजर ट्रेन का एक डिब्बे रेलवे की पटरी से उतर गया. हालांकि आनन-फानन में आवाज सुनकर ट्रेन को रोक दिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. इस हादसे की किसी की जान को कोई हानि नहीं पहुंची. इस हादसे के बाद अन्य ट्रेनों के लिए रास्ते को साफ किया गया. वहीं ट्रेन में बैठे अन्य यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. तेज आवाज सुनकर ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया और यात्रियों को बाहर निकाला गया.
देखें वीडियो: Tendua Video: पंचकूला में मिला मृत तेंदुआ, झाड़ियों में फंसे जानवर को देख मचा हड़कंप
रेलवे कर्मचारी और इंजीनियर घटनास्थल पर पहुंचे और पटरी से उतरी ट्रेन की मरम्मत के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं. रेलवे की टीम ट्रेन के डिब्बे को पटरी पर चढ़ाने का प्रयास कर रही है. हादसा होने के बाद इस रुट पर ट्रेनों को नजदीकी स्टेशनों पर रोक दिया गया था, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. धिकारियों का कहना है कि एक लाइन बाधित है और बाकी सब क्लियर है.
वहीं प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि अचनाक से जोरदार से धमाका हुआ और तेज से गढ़-गढ़ की आवाज आने लगी. तभी पता चला कि ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतर गया था. उन्होने कहा कि यह हादसा करनाल स्टेशन के थोड़ी ही दूर पर हुआ.