trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02701432
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana Accident News: करनाल में चलती रेंज रोवर में लगी आग, NH-44 पर हुआ हादसा

करनाल में नीलोखेड़ी के पास नेशनल हाईवे-44 पर एक रेंज रोवर कार में अचानक आग लग गई. गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई. हाईवे पर इस घटना के चलते वाहनों की आवाजाही कुछ देर के लिए बाधित हो गई.

Advertisement
Haryana Accident News: करनाल में चलती रेंज रोवर में लगी आग, NH-44 पर हुआ हादसा
Zee Media Bureau|Updated: Mar 31, 2025, 10:34 PM IST
Share

Karnal Accident News: करनाल में नीलोखेड़ी के पास नेशनल हाईवे-44 पर एक रेंज रोवर कार में अचानक आग लग गई. गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई. हाईवे पर इस घटना के चलते वाहनों की आवाजाही कुछ देर के लिए बाधित हो गई. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 31 मार्च की अलसुबह एक रेंज रोवर कार दिल्ली से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी. जैसे ही कार नीलोखेड़ी के पास पहुंची, उसमें अचानक धुंआ उठने लगा. ड्राइवर ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए गाड़ी को साइड में लगाया, लेकिन तभी कार में आग भड़क उठी और कुछ ही सेकेंड में पूरी कार आग की लपटों में घिर गई. 

आग का गोला बनी कार, हाईवे पर लगा जाम
आग इतनी तेज थी कि कार कुछ ही देर में जलकर खाक हो गई. हाईवे पर गुजरने वाले अन्य वाहनों के चालकों ने भी सुरक्षा के मद्देनजर अपने वाहन रोक दिए, जिससे मौके पर हल्का जाम लग गया. राहगीरों ने तुरंत ही पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची. दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी. फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कार में आग लगने की वजह तकनीकी खराबी थी या शॉर्ट सर्किट. पुलिस मामले की जांच कर रही है और कार मालिक से भी जानकारी ली जा रही है. 

ये भी पढ़ें: शीतला माता रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर, हुड्डा मार्केट का अगला नंबर

पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि कार का मालिक पंचकूला साइड का रहने वाला है और वह पंचकूला की ओर जा रहा था. कार में कितने लोग सवार थे, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गाड़ी ने अचानक हीट पकड़ ली थी, जिसके चलते यह आग लगी.

INPUT: KAMARJEET SINGH

Read More
{}{}