trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02690231
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Bhiwani Accident News: ईंट-भट्ठे की दीवार गिरने से 2 महिलाओं की मौत, अन्य मजदूरों ने भागकर बचाई जान

Bhiwani News: ईंट-भट्ठा एसोसिएशन के प्रधान सुकरमपाल ठेकेदार ने बताया कि सांगा रोड स्थित बाबा सरसा दास भट्ठे पर लेबर काम कर रही थी. इत्फाक से दीवार खिसक गई. दीवार खिसकने के बाद कुछ लोग वहां से निकल गए, लेकिन दो महिलाएं दब गई. जिस कारण यह हादसा हो गया. 

Advertisement
Bhiwani Accident News: ईंट-भट्ठे की दीवार गिरने से 2 महिलाओं की मौत, अन्य मजदूरों ने भागकर बचाई जान
Zee Media Bureau|Updated: Mar 22, 2025, 06:52 PM IST
Share

Bhiwani News: भिवानी के गांव सांगा रोड स्थित ईंट-भट्ठे पर शनिवार को 2 महिला मजदूरों के ऊपर दीवार गिर गई. दीवार के नीचे दबने के कारण दोनों की मौत हो गई. वहीं अन्य मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. मृतका के परिजनों के बयान पर इत्फाकिया कार्रवाई की गई है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. 

मृतक महिलाओं की पहचान बिहार के मुकसदपुर निवासी करीब 40 वर्षीय सुनैना और करीब 44 वर्षीय सुबता के रूप में हुई है. जो भिवानी के गांव सांगा स्थित ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करने के लिए आई हुई थी. इसी दौरान शनिवार कोईंट-भट्ठे पर काम चल रहा था. वहीं सुनैना व सुबता ईंट-भट्ठे की दीवार के पास बैठी थी. वहीं अन्य मजदूर भी वहां थी. इसी दौरान अचानक दीवार उनके ऊपर गिर गई. हालांकि उनके साथ मौजूद मजदूरों ने भागकर जान बचाई, लेकिन सुनैना व सुबता वहां से हटने में सफल नहीं हुई. 

इस हादसे के बाद दोनों (सुनैना व सुबता) को ईंटों के नीचे से निकाला, लेकिन नीचे दबने के कारण दोनों को काफी चोटें लगी हुई थी. इसके बाद घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और इसकी सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच आरंभ कर दी. 

ये भी पढ़ें: बेटे की मौत के बाद ससुर करता था छेड़छाड़, बहू ने क्रिकेट बैट से पीटकर कर दी हत्या

ईंट-भट्ठा एसोसिएशन के प्रधान सुकरमपाल ठेकेदार ने बताया कि सांगा रोड स्थित बाबा सरसा दास भट्ठे पर लेबर काम कर रही थी. इत्फाक से दीवार खिसक गई. दीवार खिसकने के बाद कुछ लोग वहां से निकल गए, लेकिन दो महिलाएं दब गई. जिस कारण यह हादसा हो गया. ईंट-भट्ठों पर सुरक्षा को ध्यान में रखने के बाद भी हादसे हो जाते हैं. इसके बाद मजदूरों के परिवार की आर्थिक मदद के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि उन्हें गांव सांगा स्थित ईंट-भट्ठे सरसा बाबा वाला पर दीवार के नीचे दो महिलाओं के दबने की सूचना मिली थी. दीवार के नीचे आराम करते समय ऊपर किरने से हादसा होने व दो महिलाओं की मौत होने की जानकारी मिली थी. मृतकाओं के परिजन उर्मिला के बयान दर्ज किए हैं. जिसके आधार पर इत्फाकिया कार्रवाई की गई है.

INPUT: NAVEEN SHARMA

Read More
{}{}