कैथल: कैथल के वार्ड नंबर-3 के लोग पिछले 12 दिनों से पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं. यहां के लोगों को न तो पानी नियमित मिलता है और जब मिलता है, तो सिर्फ 5 से 10 मिनट के लिए. इतना कम समय पानी आने से लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हो रही है. कैथल के लोगों का कहना है कि संबंधि विभाग से शिकायत कर रखी है उसके बाद में समस्या का कोई समाधान नहीं होता है.
वार्ड के निवासी बताते हैं कि पानी नहीं मिलने के कारण उन्हें बहुत दूर जाकर पानी लाना पड़ता है. आसपास के इलाके में जहां सबमर्सिबल पंप लगे हैं, वहां से पानी लेकर आना पड़ता है जो उनके लिए काफी मुश्किल भरा काम है. खासकर इस भीषण गर्मी में पानी की कमी ने उनके जीवन को और भी कठिन बना दिया है. स्थानीय लोग कई बार अधिकारियों के पास अपनी समस्या लेकर गए, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं मिल पाया. लोगों का कहना है कि वे बार-बार गुहार लगा चुके हैं पर अधिकारी उनकी सुनवाई नहीं कर रहे हैं. उन्होंने सरकार से सख्त अपील की है कि उनकी इस समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाए, क्योंकि पानी न मिलने के कारण उनका जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
वार्ड के पार्षद ने भी इस मामले में अपनी भूमिका निभाई है. उन्होंने अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया है और जनता की तकलीफ को कम करने की कोशिश की है. पार्षद ने बताया कि वे बार-बार संबंधित विभागों से संपर्क कर रहे हैं और उम्मीद जताई है कि जल्द ही पानी की आपूर्ति सही तरीके से शुरू हो जाएगी. लेकिन लोगों का कहना है कि यह वादे कई बार किए जा चुके हैं पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. उन्हें डर है कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो लोगों की मुश्किलें और बढ़ेंगी.
वार्ड के लोग सरकार से बस एक ही मांग करते हैं उन्हें उनके हक का पानी मिले. पानी जीवन की सबसे जरूरी आवश्यकता है और इस भीषण गर्मी में बिना पानी के जीना बेहद मुश्किल हो गया है. उनकी इस गुहार को सरकार को गंभीरता से लेना होगा और जल्द से जल्द पानी की समस्या का स्थायी समाधान करना होगा.
इनपुट - विपिन शर्मा
ये भी पढ़िए- पीजीआई रोहतक के डॉक्टर्स को लेकर वायरल लेटर से हड़कंप, प्रशासन ने दी सफाई