trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02727131
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana UPSC Topper: UPSC में 9वीं रैक हासिल करने वाले झज्जर के आदित्य रह चुके हैं TATA मोटर्स के एक्स-एम्प्लोयी, जानें इनकी कहानी

Haryana UPSC Topper:  आदित्य का कहना है कि आईएएस बनकर देशवासियों की सेवा करेगा. उनका कहना है कि वो शिक्षा, स्वास्थ्य और बेहतर पर्यावरण बनाने के क्षेत्र में काम करना चाहता है. ईमानदारी से काम करते हुए देशवासियों की हर समस्या का समाधान करने की सीख ही उसे माता पिता से मिली है.

Advertisement
Haryana UPSC Topper: UPSC में 9वीं रैक हासिल करने वाले झज्जर के आदित्य रह चुके हैं TATA मोटर्स के एक्स-एम्प्लोयी, जानें इनकी कहानी
Zee Media Bureau|Updated: Apr 22, 2025, 07:44 PM IST
Share

Haryana UPSC Topper: यूपीएससी की परीक्षा में इस बार भी बहादुरगढ़ के छोरों ने कमाल कर दिया है. झज्जर के बहादुरगढ़ सेक्टर 2 में रहने वाले आदित्य विक्रम अग्रवाल ने नौंवा रैंक हासिल कर शहर का गौरव बढ़ाया है. आदित्य ने यूपीएससी के टॉप टैन में जगह हासिल की. आदित्य का कहना है कि इस सफलता में उनके माता-पिता और बहन के साथ उनके दोस्तों ने भी फुल स्पोर्ट किया है. आदित्य ने पांचवे प्रयास में ऐतिहासिक सफलता हासिल की. 

UPSC में पांचवे प्रयास में हासिल की सफलता
आदित्य का कहना है कि आईएएस बनकर देशवासियों की सेवा करेगा. उनका कहना है कि वो शिक्षा, स्वास्थ्य और बेहतर पर्यावरण बनाने के क्षेत्र में काम करना चाहता है. ईमानदारी से काम करते हुए देशवासियों की हर समस्या का समाधान करने की सीख ही उसे माता पिता से मिली है. आदित्य ने ये सफलता अपने पांचवे प्रयास में हासिल की है. आदित्य का कहना है कि कई बार वो मायूस भी हुआ, लेकिन उसके परिवार और दोस्तों ने हमेशा उसका हौसला बढ़ाया, जिसके कारण आज उसने ये मुकाम हासिल किया है.

ट्रेनिंग के बाद होगी आदित्य विक्रम अग्रवाल की शादी 
IAS के माता पिता भी अपने बेटे की उपलब्धि पर बेहद खुश है. माता मधु अग्रवाल का कहना है कि आज तो उनके बेटे का व्रत है, लेकिन कल वो उसकी पसंद का खाना बनाएगी और खूब खुशियां मनाएंगी, मंदिर में जाकर माथा टेककर आर्शिवाद भी लेंगे. उनका कहना है कि ट्रेनिंग के बाद बेटे की शादी भी करेंगे. पिता रामअवतार का कहना है कि आज उन्हें बेहद खुशी है कि उनके बेटे की मेहनत रंग लाई. वे अपने बेटे को यही सीख दे रहे हैं कि वो ईमानदारी से देश और देशवासियों की सेवा करें.

ये भी पढ़ें: UPSC Haryana Toppers: UPSC में हरियाणा का दबदबा,इन युवाओं ने किया प्रदेश का नाम रोशन

IAS बनने पर खुशी का माहौल 
आदित्य के आईएएस बनने की खुशी में उसके दोस्तों ने भी जमकर खुशियां मनाई. माता पिता के साथ घर पर जमकर सैलिब्रेशन चल रहा है. दोस्तों का कहना है कि लगातार पांच अटैम्पट देकर सफलता हासिल करना बेहद सुखद अनुभव देता है और अब जमकर पार्टी भी होगी. आदित्य के साथ तैयारी करने वाले दोस्त अपने दोस्त की सफलता से भावुक भी हो गए और कहा कि जब परिणाम आने वाला था तो उन्हें डर लग रहा था, लेकिन अब उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. 

टाटा मोटर्स में एक साल की नौकरी
आदित्य विक्रम ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई बहादुरगढ़ से ही की है. बीटैक एनआईटी ईलाहबाद से करने के बाद आदित्य ने टाटा मोटर्स में एक साल नौकरी भी की और उसके बाद नौकरी छोड़कर यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. आदित्य की एक बड़ी बहन भी है, जिसने अपने भाई का हर मुश्किल मोड़ पर साथ दिया. आदित्य एक साधारण लड़का है, जिसका खाना खाने के साथ खाना बनाने का शौक है और जिम जाकर सेहतमंद रहना भी. 

ये भी पढ़ें: UPSC में 5वीं रैंक हासिल कर आकाश गर्ग और SDM सौम्या ने दिल्ली का नाम किया रोशन

आदित्य के साथ ही बहादुरगढ़ के अभिलाष सुंदरम ने भी यूपीएससी की परीक्षा में 129वां रैंक हासिल किया है. अभिलाष ने पिछली बार 421वां रैंक हासिल की थी, जिसके बाद उनका चयन इंडियन ट्रेड सर्विस में हुआ था. अभिलाष त्रिवेणी स्कूल के संचालक एस श्याम का बेटा है. अपने पिता के सपने का साकार करते हुए अभिलाष ने इस बार 129 वां रैंक हासिल कर आईपीएस बनने में सफलता हासिल कर ली है. 

Input: सुमित कुमार

Read More
{}{}