Haryana News: हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने करनाल के अंजनथली गांव का दौरा किया, जहां उन्होंने किसानों के खेतों में जाकर फसल अवशेष प्रबंधन की जानकारी ली. उन्होंने ट्रैक्टर और सुपर सीडर चलाया और किसानों से पराली न जलाने की अपील की.
दीपावली की दी शुभकामनाएं
मीडिया से बातचीत करते हुए, श्याम सिंह राणा ने सभी किसानों और प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि खेतों के रास्ते किसानों के लिए नेशनल हाईवे के समान हैं और हम हरियाणा के सभी रास्तों को पक्का करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. कृषि मंत्री ने पराली को एक उपयोगी संसाधन बताते हुए कहा कि इसे जलाने के बजाय खेतों में समाहित किया जाना चाहिए, जिससे जमीन की उर्वरता बढ़ेगी और यह खाद का कार्य करेगी.
मशीनों पर दी गई है सब्सिडी
सुपर सीडर को चलाते हुए उन्होंने कहा कि यह कृषि कार्य को आसान बनाता है. पहले किसान हल चलाते थे, फिर छोटे ट्रैक्टर आए और अब सुपर सीडर से किसानों का काम सरल हुआ है. उन्होंने बताया कि 'हैप्पी सीडर' पर किसानों के लिए सब्सिडी का प्रावधान किया गया है और अब तक एक लाख 882 मशीनों के लिए पराली प्रबंधन के लिए सब्सिडी दी गई है.
ये भी पढ़ें: वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में उत्तरप्रदेश में इस दिन होगा राज्यवापी प्रदर्शन
फसलों पर दिया जा रहा है MSP
कृषि मंत्री ने स्पष्ट किया कि उनका लक्ष्य पराली जलने की घटनाओं को कम करना है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनकी सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिसमें प्रधानमंत्री कृषि निधि के तहत किसानों को 2000 रुपये की सहायता दी जा रही है. एमएसपी के संबंध में उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को पहले अपने राज्यों में एमएसपी का हाल देखना चाहिए, क्योंकि हरियाणा में सभी फसलों की एमएसपी पर खरीद की जा रही है.
INPUT- KAMARJEET SINGH