Haryana News: भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमा पर तनाव का माहौल बना हुआ है. इसी को देखते हुए हरियाणा सरकार पूरी तरह सतर्क हो गई है. राज्य में सभी सरकारी कर्मचारियों और स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटने में कोई कमी न रह जाए.
सरकार का यह निर्णय यह दिखाता है कि हम संकट की घड़ी में पूरी एकजुटता और जिम्मेदारी के साथ खड़े हैं. जिला प्रशासन ने भी मोर्चा संभाल लिया है. सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि अस्पतालों में विशेष वार्ड बनाए गए हैं और ब्लड बैंक को पूरी तरह तैयार रखा गया है. नारनौल के नागरिक अस्पताल में 700 यूनिट ब्लड स्टॉक मौजूद है, जो किसी भी इमरजेंसी में लोगों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाएगा. इसके अलावा महेंद्रगढ़ जिले के प्राइवेट अस्पतालों में 1100 बेड की क्षमता है, जिनमें से 25% बेड इमरजेंसी के लिए रिजर्व रखने के आदेश दिए गए हैं. ये व्यवस्थाएं दिखाती हैं कि राज्य सरकार सिर्फ सुरक्षा नहीं, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं को भी पूरी तरह तैयार रख रही है.
जिला उपायुक्त विवेक भारती ने जानकारी दी कि सभी अधिकारियों को मुख्यालय में उपस्थित रहने का आदेश दिया गया है. साथ ही मॉक ड्रिल्स भी कर ली गई हैं ताकि आम जनता को इमरजेंसी की स्थिति में क्या करना है, इसकी जानकारी हो. उन्होंने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सायरन की व्यवस्था पूरी की जा रही है, जिससे संकट के समय लोगों को तुरंत सूचना मिल सके. हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन की ये त्वरित और सजग तैयारी एक स्पष्ट संदेश देती है- हम तैयार हैं, हम एक हैं और हर परिस्थिति में अपने नागरिकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखेंगे. यह सिर्फ एक प्रशासनिक कदम नहीं, जनता के लिए भरोसे और सुरक्षा की ढाल है.
इनपुट- प्रदीप शर्मा
ये भी पढ़िए- अब नहीं देना होगा किराया और ईएमआई साथ-साथ, अपना घर होगा हकीकत