Ambala News: उत्तराखंड 27 जनवरी से देश का पहला राज्य बन जाएगा, जहां समान नागरिक संहिता (UCC) लागू हो जाएगी. इस कानून के लागू होने के बाद राज्य में जाति, धर्म और वर्ग के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होगा. उत्तराखंड की इस महत्वपूर्ण पहल को लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सराहना की है. विज ने कहा कि यह कदम सभी वर्गों के लोगों के लिए लाभकारी होगा और इससे समाज में समानता को बढ़ावा मिलेगा.
अनिल विज ने कही ये बात
अनिल विज ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक कदम है और उत्तराखंड सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम बहुत पहले लिया जाना चाहिए था, लेकिन पूर्व की सरकारों ने इसे लागू होने से रोका था. अब यह एक माइलस्टोन बन चुका है और इसकी पूरी तरह से सराहना की जानी चाहिए. जब देश एक है, तो कानून भी एक होना चाहिए. इसके अलावा, हरियाणा के मंत्री ने आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा दिल्ली चुनावों से संबंधित एक वायरल वीडियो पर भी प्रतिक्रिया दी. इस वीडियो में AAP कार्यकर्ताओं द्वारा कैलेण्डर में लपेटकर पैसे बांटे जा रहे थे, जिस पर अनिल विज ने तीखा हमला करते हुए कहा कि यह पार्टी का असली चेहरा है. उन्होंने कहा, "यह उनका कल्चर है, यही काम करके वे जेलों में गए हैं और अब जनता को वही पाठ पढ़ा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- महिलाओं के बाद अब भी छात्र कर सकेंगे DTC में मुफ्त सफर, केजरीवाल ने की घोषणा
एयरपोर्ट का किया निरीक्षण
अंबाला में बन रहे डोमेस्टिक एयरपोर्ट के संबंध में अनिल विज ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट का अधिकांश काम पूरा हो चुका है. उम्मीद जताई कि अगले एक महीने में इसे तैयार कर लिया जाएगा. कुछ छोटे बदलाव किए जा रहे हैं, जिन्हें पूरा करने के लिए एडवाइजर एक ख्तम में काम पूरा कर देंगे.
Input- AMAN.KAPOOR