trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02707043
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: हरियाणा में बस अड्डों पर सोलर पैनल और इलेक्ट्रिक बसों की होगी शुरुआत: अनिल विज

Anil Vij: हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि बस अड्डों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगें. साथ ही यहां इलेक्ट्रिक बसों की शुरूआत की जाएगी. इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगें.

Advertisement
Haryana News: हरियाणा में बस अड्डों पर सोलर पैनल और इलेक्ट्रिक बसों की होगी शुरुआत: अनिल विज
Zee Media Bureau|Updated: Apr 05, 2025, 09:05 PM IST
Share

Haryana News: हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा के बस अड्डों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगें. साथ ही राज्य में जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों की शुरूआत की जाएगी, जिसके तहत इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगें. उन्होंने कहा कि हरियाणा में बस अड्डों पर सोलर पावर पैनल लगाने के लिए उनके द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए है. ताकि बस अडडों पर पर्याप्त आवश्यकता के अनुसार बिजली के मामले में आत्मनिर्भर हो सकें. वहीं राज्य में जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों की शुरूआत की जाएगी. वहीं 1 चार्जिंग स्टेशन अंबाला कैंट के बस स्टैंड में स्थापित किया जाएगा.

औवेसी के तंज का विज ने किया पलटवार
वहीं विज ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 का विरोध दो तरह के लोग कर रहे हैं. एक जिन्होंने जमीनें दबा रखी है और दूसरा जिन्हें कानून की समझ नहीं है. आखिर कानून में बदलाव क्या हुआ है. असदुद्दीन ओवैसी द्वारा विधेयक पर सवाल उठाने की बात पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि ओवैसी भाई जान अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. यह विधेयक संसद में कानून के अनुसार पारित हुआ है. सभी कानून लोकसभा बनाती है जिसमें सभी को बोलने का अवसर दिया जाता है. इसे न मानना भी संसद की अवमानना है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में नौकरी से निकालने पर कर्मचारी ने किया मालिक पर हमला, ऐसे बचाई जान

स्कूल का होगा  नवीनीकरण
श्विज ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल ममता बनर्जी सरकार के संरक्षण में अपराध बढ़ रहा है. अब इसका ईलाज वहां की जनता करेगी. जब भी चुनाव होंगे ममता बनर्जी को ऐसे ही उखाड़कर फेकेगी जैसे केजरीवाल को उखाड़कर फेंका गया है. उन्होंने कहा कि अंबाला छावनी के सरकारी कॉलेज में जल्द ही नवीनीकरण होगा. यह कॉलेज उन्होंने बनवाया था और आज यहां से पढ़कर बच्चे उच्च पदों पर कार्यरत हैं. इसी प्रकार, उन्होंने अंबाला के रामबाग व बीसी बाजार स्कूलों में मरम्मत के लिए 50-50 लाख रुपए अपने स्वैच्छिक कोष से दिए है.

Input- Abhishek Malviy

Read More
{}{}