trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02715737
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: ममता बनर्जी को रियल टाइम एक्शन मूवी देखने का है शौक, बंगाल हिंसा के लिए वही जिम्मेदार: अनिल विज

Haryana News: हरियाणा के परिवहम मंत्री अनिल विज ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को रियल टाइम एक्शन फिल्में देखने का शौंक है, जिसमें सड़कों पर आग लगी रहे, लोगों की दुकाने जलती रहे और लोग एक-दूसरे का पेट फाड़ते रहें. 

Advertisement
Haryana News: ममता बनर्जी को रियल टाइम एक्शन मूवी देखने का है शौक, बंगाल हिंसा के लिए वही जिम्मेदार: अनिल विज
Zee Media Bureau|Updated: Apr 13, 2025, 05:22 PM IST
Share

Haryana News: वक्फ कानून पर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद हो रही हिंसा को लेकर हरियाणा के परिवहम मंत्री अनिल विज ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को रियल टाइम एक्शन फिल्में देखने का शौंक है, जिसमें सड़कों पर आग लगी रहे, लोगों की दुकाने जलती रहे और लोग एक-दूसरे का पेट फाड़ते रहें. यह सब देखना ममता बनर्जी का शौक है और वह कुछ महीनों के बाद यह एक्शन मूवी कर लेती हैं. 

पहले चंदा मामा तो अब दिग्विजय की मनगढ़ंत कहानियां
इसके अलावा मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा X पर 10 बीजेपी नेताओं को ISI एजेंट बताने पर उन्हें सठीयाया हुआ बताया. उन्होंने कहा कि इस बयान के बाद से दिग्विजय लगातार भाजपा नेताओं के निशाने पर हैं. विज ने कहा कि पहले तो चंदा मामा की कहानियां आती थी. अब दिग्विजय सिंह की मनगढ़ंत कहानियां आती हैं. विज ने कहा देश के गद्दारों से हाथ मिलाने का काम कांग्रेस का है, बीजेपी का एक भी नेता देश के गद्दारों के साथ नहीं मिल सकता. 

ये भी पढ़ें: Crime News: प्यार में मौत की साजिश, 17 साल के कृष की चाकू मारकर हत्या

26/11 का मास्टरमाइंड तहव्वुर अब तोते की तरह बोलेगा 
विज ने कहा देश के गद्दारों से हाथ मिलाने का काम कांग्रेस का है. वहीं 26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा ने NIA के सामने पाकिस्तान के राज खोल दिए. उस पर भी विज ने प्रतिक्रिया दी कि 166 लोगों की मौत का जिम्मेदार तहव्वुर अभी तोते की तरह बोलेगा और सब राज उगलेगा, कि आखिर किसके कहने पर उसने यह सब किया. 

INPUT: AMAN KAPOOR

Read More
{}{}