Ambala News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि वोट लेकर SC/OBC को धोखा देना ही भाजपा की फितरत है. इस पर पलटवार करते हुए पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कहा धोखा दे दिया, किसको धोखा दिया, किस तरह का धोखा दिया राजनीति में गुब्बारे बेचना हुड्डा साहब का ही काम है. वह आते है और रंग बिरंगे गुब्बारे बेचकर चले जाते हैं. विज ने आक्रमक होते हुए कहा कि लोगों ने सभी का राज देखा है कि किस प्रकार सबने राज किया है. इसका अध्ययन करके 1-1 वोट भाजपा को जाएंगी. विज ने दीपेंद्र हुड्डा की हरियाणा मांगे हिसाब की यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि जेजेपी द्वारा किए काम का श्रेय भाजपा ले रही है.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने BJP पर कसा तंज
हाल ही में हरियाणा के महेंद्रगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह OBC के कार्यक्रम में आए थे. इसको लेकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा है कि वोट लेकर SC/OBC को धोखा देना भाजपा की फितरत है. इस पर पलटवार करते हुए पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कहां धोखा दे दिया, किसको धोखा दिया, किस तरह का धोखा दिया राजनीति में गुब्बारे बेचना हुड्डा साहब का काम है. वह आते हैं और रंग बिरंगे गुब्बारे बेचकर चले जाते है. विज ने आक्रमक होते हुए कहा कि लोगों ने सभी का राज देखा है. किस प्रकार सबने राज किया है. इसका अध्ययन करके एक 1 वोट भाजपा को जाएगा. वही दीपेंद्र हुड्डा द्वारा हरियाणा में हरियाणा मांगे हिसाब के नाम से एक यात्रा निकाल रहे है, जिसमें सैलजा ग्रुप कहीं नजर नहीं आया. इस सवाल पर विज ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को पार्टी कहना शब्द कोष के साथ विश्वाशघात है. पार्टी में जैसा हमारा देश है प्रजातंत्र होना चाहिए वह इसमें नहीं है. यह सब धड़े इकट्ठे होकर सरकार को हासिल करने के लिए और लूट करने के लिए आपस में मिल जाते हैं. उसी तरह से ये इकट्ठे होकर सरकार को लूटना चाहते हैं.
JJP ने किए वादे पूर
हरियाणा के पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एक ब्यान में कहा है कि जेजेपी द्वारा जनता से किए वादे पूरे किए गए. इसका श्रेय भाजपा न ले इस पर विज ने कहा कि हमारी सरकार में जेजेपी लगभग 4 साल तक सांझेदार रही है. तो उसमें हमने जो भी काम किए हैं उसमें क्या जेजेपी की अलग से सरकार थी क्या? क्या बिना कैबिनेट के बिना मुख्यमंत्री के अप्रूवल के जेजेपी कुछ कर पाती थी. विज ने कहा कि काम गठबंधन की सरकार ने किए हैं. यही नहीं पिछले दस साल में किए कामों के लिए भाजपा को वोट मांगने का हक है.
Input- AMAN.KAPOOR