Haryana VidhanSabha: हरियाणा सरकार की ओर से गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है. पहले सिंगर मासूम शर्मा, नरेंद्र भगाना और अंकित बालियान के गानों पर बैन लगा था. वहीं अब फेमस हरियाणवी गायक अमित सैनी रोहतकिया का गाना भी यूट्यूब से हटा दिया गया है. अमित सैनी रोहतकिया का गाना "हम जिस्सा लेवण आ रहे, तेरा एफिडेविट ना चाहिए जो उनके ऑफिशियल चैनल पर 10 माह पहले अपलोड किया गया था, अब यूट्यूब पर मौजूद नहीं है. इस गाने ने 10 मिलियन से अधिक व्यूज मिले थे. यूट्यूब पर जब इस गाने को ओपन किया जाता है, तो एक मैसेज दिखाई देता है, जिसमें लिखा है कि सरकार की ओर से कानूनी शिकायत के कारण यह इस देश डोमेन पर उपलब्ध नहीं है.
विधानसभा में गन कल्चर पर सवाल
मासूम शर्मा के गाने पर बैन का मुद्दा विधानसभा में भी उठाया गया है. बादली से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने इस मामले में चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ गाने ऐसे चल रहे हैं, जो भाईचारे को तोड़ने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- DTC की लापरवाही से 14,198 करोड़ का वित्तीय संकट, CAG रिपोर्ट में आया सामने
कृष्ण बेदी आए सिंगरों के समर्थन में
इस मुद्दे पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्रियों अरविंद शर्मा और कृष्ण बेदी ने भी सिंगरों का समर्थन किया. मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि सिंगर मासूम शर्मा और अमित सैनी जैसे कलाकारों ने हरियाणा की शान बढ़ाई है और उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में बात की है. उनके अनुसार, सरकार किसी भी कलाकार की इज्जत में किसी तरह की कोई कमी नहीं आने देगी. वहीं, मंत्री कृष्ण बेदी ने भी कहा कि हरियाणा के सिंगरों ने अच्छा काम किया है. उन्हें गर्व है कि अब पंजाबी गानों के बजाय हरियाणा के गाने शादी-बारात जैसे आयोजनों में बजते हैं.