Bhiwani News: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देश में रोष हैं, जिसके चलते भिवानी में किसानों ने सद्भावना से तो पूर्व सैनिकों ने ग़ुस्से में और मस्जिद कमेटी भिवानी ने आतंकियों के खिलाफ इंतकाम की मांग की. पूर्व सैनिक तो अब बदले के लिए खुद अगवाई करने को तैयार हो गए हैं.
कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की निर्मम हत्या के बाद देश भर में रोष है. हर कोई अपने-अपने तरीके से इस रोष व गुस्से को सड़कों पर उतर कर जाहिर कर रहा है. हर कोई आंतकियो ये इंतकाम कब मांग कर रहा है. इसी बीच किसान व पूर्व सैनिकों ने भी मोर्चा खोला है.
भिवानी के नेहरू पार्क में किसानों व पूर्व सैनिकों ने शहीद स्मारक पर मृतकों को श्रद्धांजलि देकर आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं ढाणा रोड स्थित मस्जिद कमेटी ने पाकिस्तान का पुतला फूंका, किसान नेताओं ने सद्भावना के साथ तो पूर्व सैनिकों ने खून का उबाल लाते हुए सूट एंड साइट की मांग की.
किसान नेता कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि पीएम मोदी ने जो कल्पना से परे बदला लेने की बात कही है, देश भी वही चाहता है. उन्होंने कहा कि ये आतंकी कश्मीर की शांति भंग कर देश में नफरत का बीज बोना चाहते हैं. जो 1947 में अंग्रेजों ने बोया था. उन्होंने कहा कि आतंकवाद व कट्टरता का इस्लाम या हिन्दुत्व से कोई लेना देना नहीं. हमें सैलानियों के लिए जान गवाने वाले सैयद आलिद हुसैन शाह की क़ुर्बानी को भी याद रखना होगा.
ये भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले के बाद रेलवे स्टेशन पर अलर्ट, GRP और RPF ने चलाया चेकिंग अभियान
वहीं पूर्व सैनिक वीरेन्द्र ग्रेवाल, जोरावर अली और मस्जिद कमेटी सदस्य ने कहा कि ये कोई छोटी मोटी घटना नहीं. ये अंतराष्ट्रीय साजिश है. ऐसे में अब आतंकियों को पकड़ कर जेल में डालने की बजाय सूट एंड साइट होना चाहिए. साथ में पड़ोसी को भी सबक सिखा कर आंख करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारा खून उबाल दे रहा है. सरकार हमारी ड्यूटी लगाए तो मैं सबसे आगे चलूंगा और इंतकाम लूंगा.
पहलगाम अटैक को लेकर हर कोई इंतकाम की आग में जल रहा है. वहीं किसान नेताओं ने सद्भाव बनाए रखने व आदिल शाह की कुरबानी को याद दिला कर बड़ा दिल दिखाया है.
INPUT: NAVEEN SHARMA