Bhiwani Murder News: भिवानी में एक महिला यूट्यूबर द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्या के बाद दोनों आरोपी मृतक के शव को मोटरसाइकिल पर रखकर ले गए और छुपाने के लिए ड्रेन में फेंक दिया. मोटरसाइकिल पर लेकर जाते हुए एक सीसीटीवी भी सामने आया है. फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है. पुलिस ने शव को ड्रेन से बरामद किया और परिजनों ने उसकी शिनाख्त की. मृतक के पिता की शिकायत पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
भिवानी के पुराना बस स्टैंड के नजदीक गुजरों की ढाणी निवासी सुभाष ने सदर थाना में दी शिकायत में बताया कि उसके बेटे प्रवीन की शादी रेवाड़ी के गांव जुड़ी निवासी रवीना के साथ हुई थी. जिसका एक करीब 6 साल का लड़का भी है. महिला अपने पति के साथ अनबन रखती थी और अक्सर झगड़ा करती थी. वहीं, रवीना का हांसी के गांव प्रेमनगर निवासी सुरेश के साथ अवैध संबंध थे. वहीं आरोपी महिला यूट्यूब के लिए वीडियो बनाती है.
इसका प्रवीण व परिवार वालों ने एतराज जताया, जिसके लिए वह धमकी देती थी. साथ ही प्रेमी सुरेश जान से मारने की धमकी देता था. रवीना 25 मार्च को घर आई, दिन में अपने पति प्रवीण के साथ झगड़ा किया. रात को प्रवीण घर गया, लेकिन सुबह प्रवीण घर नहीं मिला. इसके बाद परिवार वालों ने ढूंढने का प्रयास किया. आरोपियों ने परिजनों को गुमराह करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि प्रवीण कहीं किसी दूसरी गाड़ी से बाहर गया होगा. वहीं दोनों आरोपियों ने प्रवीण की गला घोंटकर हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ें: इस दिन से अमरनाथ यात्रा होगी शुरू, रजिस्ट्रेशन के लिए भक्तों और पुलिस के बीच हंगामा
28 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति का मृत शव दिनोद रोड पर ड्रेन में पड़ा हुआ है. जिस पर पुलिस मृतक के शरीर को जिला अस्पताल में लेकर गई. इसके बाद 29 मार्च को इसकी सूचना मिलते ही मृतक के पिता सुभाष व उसका लड़का संदीप व परिवार समेत शिनाख्त के लिए पहुंचे. जहां पर पहचाना कि शव प्रवीण का ही था. इस घटना को षड्यंत्र के तहत अंजाम दिया गया है.
मोटरसाइकिल पर लेकर गए सुभाष ने पुलिस को बताया कि दोनों आरोपी प्रवीण को मोटरसाइकिल पर घर से उसकी हत्या कर बाइक पर ले जाते हुए सीसीटीवी में नजर आ रहे हैं. दोनों ने ही उसके बेटे प्रवीण की हत्या की है. वहीं सबूत मिटाने का भी प्रयास किया है. सुभाष ने बताया कि उसे और उसके परिवार को आरोपियों से जानमाल का खतरा भी है.
फिलहाल, पुलिस कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है. दोनों खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस को जब शव मिला, उस समय पुलिस ने घटना पर सीन ऑफ क्राइम की टीम को भी बुलाया. वहीं घटनास्थल पर शव का निरीक्षण किया. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया. साथ ही पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
Input: नवीन शर्मा