trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02747527
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana Blackout: हरियाणा के गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र समेत कई क्षेत्रों में दिखा ब्लैकआउट का असर, शादी में भी लाइटें हुई बंद

हरियाणा के सभी 22 जिलों में शाम 7:50 बजे से 8:00 बजे तक ब्लैकआउट किया आयोजन किया. इसके लिए जनता को सलाह दी गई कि वे अपने घरों के अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें.

Advertisement
Haryana Blackout: हरियाणा के गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र समेत कई क्षेत्रों में दिखा ब्लैकआउट का असर, शादी में भी लाइटें हुई बंद
Zee Media Bureau|Updated: May 07, 2025, 08:58 PM IST
Share

Blackout in Haryana: हरियाणा के सभी 22 जिलों में शाम 7:50 बजे से 8:00 बजे तक ब्लैकआउट किया आयोजन किया. इसके लिए जनता को सलाह दी गई कि वे अपने घरों के अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें. यदि आप गाड़ी चला रहे हैं, तो कृपया अपनी गाड़ी को किनारे पर पार्क करें और लाइट बंद करें और वैकल्पिक बिजली आपूर्ति को भी डिस्कनेक्ट रखें. 

गुरुग्राम में ब्लैकआउट, लो बीम कर सड़कों पर चली गाड़ियां
आज सरकार व प्रशासन की ओर से ब्लैकआउट का संदेश जारी किया गया. ऐसे में हरियाणा के गुरुग्राम में ब्लैकआउट का असर देखने को मिला. शहर के अधिकांश हिस्सों में अंधेरा छाया. गाड़ी चालक लो बीम पर सड़कों पर सफर करते हुए दिखाई दिए. सरहद पर बढ़ रहे तनाव के चलते मॉक ड्रिल की गई और लोगों को आपातकालीन स्थिति से निपटने की ट्रेनिंग दी गई. 

यमुनानगर में ब्लैकआउट के लिए मंदिरों में किया अनाउंसमेंट
मॉक ड्रिल का यमुनानगर के लोगों ने पूरी गंभीरता से पालन किया. निर्धारित समयानुसार रात 7:50 से 8 बजे तक लोगों ने अपने घरों की सभी लाइटें बंद कर दीं, यहां तक कि इनवर्टर की बिजली का उपयोग भी नहीं किया गया. शहर के अधिकांश हिस्सों में पूरी तरह अंधेरा छा गया, जिससे लोगों की जागरूकता और सहयोग की भावना साफ नजर आई. हालांकि कुछ स्थानों पर खंभों पर लगे मीटर और कुछ स्ट्रीट लाइट्स चालू दिखीं, जो तकनीकी कारणों से संभवतः बंद नहीं हो सकीं. फिर भी, संपूर्ण यमुनानगर ने इस संदेश को सकारात्मक रूप से लिया और एकजुटता का परिचय दिया. हालांकि इससे पहले प्रदेश में अनाउंसमेंट भी की गई थी. वहीं कुरुक्षेत्र के थानेसर शहर में भी ब्लैकआउट देखने को मिला. लोगों को आपात स्थितियों के लिए तैयार किया गया. 

ये भी पढ़ें: Noida Blackout: नोएडा के रिहायशी इलाकों में नहीं होगा ब्लैकआउट, जानें वजह

जींद में शादी समारोह में लाइट बंद 
इसके साथ ही बता दें कि जींद के ब्लैकआउट के लिए शादी समारोह में भी लाइटें बंद कर दी गई. राजमहल होटल का शादी में ब्लैकआउट होते ही पूरे पंडाल में अंधेरा छा गया. ब्लैकआउट के दौरान बाराती और मेहमान अंधेरे में शांतिपूर्व तरीके से बैठे रहे. 

हरियाणा में मॉक ड्रिल के लिए मुख्य सचिव ने पुलिस अधिकारियों को आपातकालीन स्थितियों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिए थे. यह ड्रिल सरकारी संस्थानों, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर शुरू हुई. यह ड्रिल न केवल प्रशासन की तैयारी को मजबूत करेगी, बल्कि नागरिकों को भी आपात स्थितियों के लिए तैयार रहने के लिए प्रेरित करेगी. यह ब्लैकआउट किसी विशेष जागरूकता अभियान या राष्ट्रीय संदेश के समर्थन में किया गया प्रतीत होता है

Read More
{}{}