Haryana Board Exam Paper Leak: हरियाणा में 12वीं की बोर्ड परीक्षा के पहले ही दिन पेपर लीक होने का मामला सामने आया है. नूंह जिले में 12वीं की परीक्षाओं के दौरान नूंह के माउंट अरावली पब्लिक स्कूल में पेपर शुरू होने के आधे घंटे बाद ही ग्रुप-बी का इंग्लिश का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा गया कि एग्जाम सेंटर में किसी ने क्वेश्चन पेपर को बाहर निकाला. इसके बाद पेपर की फोटो खींचकर आगे उसे वायरल किया गया.
नूंह के जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह की मानें तो नूंह में पेपर आउट होने की बात सामने आई है, लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि पेपर नूंह के किस स्कूल से आउट हुआ है. मगर सोशल मीडिया पर नूंह के माउंट अरावली पब्लिक स्कूल में पेपर लीक होने की चर्चाएं जमकर चल रही हैं. इस दौरान नूंह शहर के स्कूलों में पुलिस नकलचियों को खदेड़ते हुए भी नजर आई. वहीं, सोनीपत से भी ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां जटवाड़ा में एग्जाम सेंटर के बाहर लोग छात्रों को नकल कराने के लिए दीवारों पर चढ़ते हुए पाए गए.
बता दें कि 27 फरवरी से हरियाणा में 12वीं के बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. पहला पेपर इंग्लिश का है. बोर्ड ने एग्जाम के लिए राज्य में कुल 1431 परीक्षा केंद्र बनाए गए, जिसमें 10वीं और 12वीं के 516787 छात्र परीक्षा देने वाले हैं और आज परीक्षा में कुल 198160 छात्र शामिल हैं. इसके अलावा डिस्टेंस वाले कुल 25,232 छात्र भी बोर्ड का एग्जाम दे रहे हैं.