Haryana News: हरियाणा के हिसार में पूर्व विश्व चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा और उनके पति दीपक हुड्डा के बीच महिला पुलिस थाने में मारपीट की घटना हुई. दोनों भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान हैं. यह घटना 15 मार्च को हुई थी और इसका एक वीडियो हाल ही में सामने आया है. इस वीडियो में स्वीटी, दीपक का गला दबाते और उन्हें झिंझोड़ते हुए दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो के आधार पर हिसार पुलिस ने स्वीटी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है.
स्वीटी बूरा का पति से मारपीट का वीडियो
वीडियो में स्वीटी बूरा बहुत आक्रामक नजर आ रही हैं. जब वहां मौजूद लोग दीपक को स्वीटी से छुड़ाने की कोशिश कर रहे थे, तब भी वह तेज आवाज में दीपक से बात करती हुई नजर आ रही हैं. यह वीडियो इस घटना की गंभीरता को दर्शाता है और इसे पुलिस ने सबूत के तौर पर लिया है.
HISAR : बॉक्सर स्वीटी बूरा का पति से मारपीट का VIDEO
पुलिस थाने में बॉक्सर स्वीटी बूरा का पति से मारपीट का VIDEO@saweetyboora #Hisar #DeepakHooda #ViralVideo #LatestNews @iMANOJSHRI pic.twitter.com/FKGG8Qa59r
— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) March 24, 2025
स्वीटी का बयान
23 मार्च को स्वीटी बूरा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि थाने में कोई मारपीट नहीं हुई थी और पुलिस दीपक के साथ मिली हुई है. उन्होंने इस घटना को लेकर अपनी बेगुनाही का दावा किया है. यह बयान इस मामले में और भी विवाद पैदा कर सकता है, क्योंकि वीडियो स्पष्ट रूप से उनके आक्रामक व्यवहार को दर्शाता है.
क्या है स्वीटी बूरा का मामला?
स्वीटी और दीपक की शादी तीन साल पहले हुई थी. शादी के बाद से ही स्वीटी ने दीपक पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. उनका कहना था कि शादी में एक करोड़ रुपये और फॉर्च्यूनर देने के बावजूद उन्हें कम दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया.
दीपक ने भी स्वीटी और उनके परिवार पर संपत्ति हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. उन्होंने रोहतक में इस संबंध में शिकायत भी की थी. दीपक का कहना है कि स्वीटी ने सोते हुए उनका सिर फोड़ा और उन पर चाकू से हमला किया. यह दोनों पक्षों के बीच विवाद को और बढ़ा देता है.
महिला थाने में हुई इस मारपीट के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की. दीपक ने 16 मार्च को सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद स्वीटी, उनके पिता और मामा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
सदर पुलिस ने स्वीटी बूरा, उनके पिता और मामा को थाने में पूछताछ के लिए बुलाया था. जमानत मिलने के बाद ही उन्हें थाने से जाने दिया गया. इस पूरी प्रक्रिया से स्वीटी बूरा और भड़क गई थीं.
बता दें कि स्वीटी बूरा और दीपक हुड्डा दोनों ही बीजेपी नेता हैं. दीपक ने महम सीट से पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन चुनाव हार गए थे. इस राजनीतिक पृष्ठभूमि के कारण यह मामला और भी जटिल हो गया है.