trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02684129
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana Budget: एमएमबीएस की तैयारी कर रहे स्टूडेंट के लिए बड़ी खुशखबरी, मेडिकल कॉलेज में बढ़ेंगी 300 सीटें

Haryana Budget For Health: मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 2027 तक 2,22,000 रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य रखा है. दो किलोवाट तक के कनेक्शन वाले अंत्योदय परिवारों को अधिकतम 1,10,000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी.

Advertisement
Haryana Budget: एमएमबीएस की तैयारी कर रहे स्टूडेंट के लिए बड़ी खुशखबरी, मेडिकल कॉलेज में बढ़ेंगी 300 सीटें
Vipul Chaturvedi|Updated: Mar 17, 2025, 08:31 PM IST
Share

Haryana Heath and Energy Budget: हरियाणा में सोमवार को पेश किए बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए इस बार 10159. 54 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया. सीएम नायब सैनी ने घोषणा की कि  हिसार और पानीपत के जिला अस्पताल 200 से 300 और झज्जर का जिला अस्पताल को 100 से 200 बेड का किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पंचकूला, पानीपत, फरीदाबाद, सोनीपत, पलवल, सिरसा, कैथल, महेन्द्रगढ़ के जिला अस्पतालों व नूंह मेडिकल कॉलेज में 9 आधुनिक मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाएंगे. प्रदेश में निवारक स्वास्थ्य के लिए शहीद हसन खान मेवाती राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, नूंह में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा. 

नायब सैनी ने कहा कि कैंसर मरीजों के लिए शेष 17 जिलों में भी डे-केयर सेंटर स्थापित होंगे। इसके अलावा हर जिला अस्पताल में व सरकारी मेडिकल कॉलेज में 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाने और ब्लड बैंक का आधुनिकीकरण करने का लक्ष्य रखा गया है. रेवाड़ी व जींद में आयुष हर्बल पार्क स्थापित किए जाएंगे। साथ ही वित्त वर्ष 2025-26 के लिए प्रदेश में एमबीबीएस की सीटें 2185 से बढ़ाकर 2485 की जाएंगी.

ये भी पढ़ें: Haryana Budget: धान की खेती छोड़ने वाले किसानों को सरकार देगी प्रति एकड़ 8 हजार रुपये

ये भी पढ़ें: Haryana: 1.80 लाख लोगों को 100 गज तक के प्लाट देगी हरियाणा सरकार, CM ने की घोषणा

सोलर कनेक्शन लेने वाले इन लोगों को 1.1 लाख की सब्सिडी
सीएम नायब सैनी ने ने बताया कि 2014 में कुल बिजली उपलब्धता 10729 मेगावाट से बढ़कर अब 36015 मेगावाट हो चुकी है. उन्होंने कहा कि म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत 5877 गांवों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा रही है. शेष 1376 गांवों के लिए नई स्कीम शुरू की जाएगी. यमुनानगर में 7272 करोड़ की लागत से एक 800 मेगावाट अल्ट्रासुपर क्रिटिकल थर्मल प्लांट का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. इसके अलावा RGTPP हिसार में और पानीपत में 800-800 मेगावाट के दो अल्ट्रासुपर क्रिटिकल थर्मल प्लांट बनाए जाएंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 14250 घरों पर रूफटॉप सोलर प्लांट लगाए गए हैं. 2027 तक 2,22,000 रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य सरकार ने रखा है. दो किलोवाट तक के कनेक्शन वाले अंत्योदय परिवारों को अधिकतम 1,10,000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. इस वित्त वर्ष में गांवों की सड़कों व अमृत सरोवरों पर 20,000 लाइट लगेंगी. 

Read More
{}{}