trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02686685
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana Budget Session: अनिल विज बोले-मैं 45 साल का हूं, हुड्डा बोले-साबित कर दो, मैं इस्तीफा दे दूंगा

हरियाणा विधानसभा में बुधवार को 2008 में हुए इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले को लेकर सरकार और विपक्ष में जुबानी खींचतान हुई. भाजपा विधायक ओमप्रकाश यादव ने जवाब मांगा। साथ ही वॉकआउट की चेतावनी दी.

Advertisement
भूपेंद्र सिंह हुड्डा
भूपेंद्र सिंह हुड्डा
Vipul Chaturvedi|Updated: Mar 19, 2025, 08:54 PM IST
Share

Haryana Budget Satra: हरियाणा विधानसभा में बुधवार को 2008 में हुए इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले को लेकर सरकार और विपक्ष में जुबानी खींचतान हुई. भाजपा विधायक ओमप्रकाश यादव ने जवाब मांगा। साथ ही वॉकआउट की चेतावनी दी. रोहतक से कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने कहा कि यह नियम है कि कोर्ट में जो मामला हो या उस पर अदालत ने फैसला दिया, उसकी चर्चा सदन में नहीं हो सकती है. यहां चर्चा भी की जा रहा है और सिलेक्टेड उम्मीदवार को कठघरे में खड़ा भी किया जा रहा है. सदन में आज अनिल विज और भूपेंद्र हुड्‌डा के बीच भर्ती घोटाले और अनिल विज की उम्र को लेकर भी गहमागहमी हो गई. हुड्डा ने कहा कि जो बातें अगर सच हों तो वह इस्तीफा दे देंगे. 

मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, सदन में जब पुलिस इंस्पेक्टर भर्ती का मामला उठा, तब मैं सदन में नहीं था. आज मैंने कोर्ट की जजमेंट पढ़ी. बीबी बत्रा ने कहा कि किसने कैसे पेपर दिया वो अलग मुद्दा है. अगर इंटरव्यू में किसी के नंबर कम आए तो कोर्ट भी इसमें कुछ नहीं बोलता. कोर्ट के फैसले के अनुसार यह साफ है कि कुछ कमियां हैं, लेकिन ऐसा नहीं कहा जा सकता कि कोई फ्रॉड हुआ था. गठित कमेटी ने कहीं नहीं कहा कि इसमें कोई धांधली हुई है. जो लोग इसमें लगे थे, उन सबकी अच्छी एसीआर है और इनमें से किसी पर भी कोई आपराधिक मामला नहीं है. इनको इतने साल बाद नौकरी से घर नहीं भेजा जा सकता.

ये भी पढ़ें: रंगा तक नहर की मांग पर सरकार का जवाब, किसान फ्री में जमीन दें तो बनवा देंगे

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार की कितनी नौकरियों पर कोर्ट ने सवाल उठाए. वह मामले सदन में लेकर आएं. उन्होंने कहा, मेरी पत्नी के दो भाई हैं. उनका कोई लड़का सरकारी नौकरी में नहीं हैं. हम पांच भाई हैं. मेरे किसी भाई का लड़का सरकारी नौकरी में नहीं है. आज सदन में भाजपा विधायक सुनील सांगवान ने मुझ पर नौकरियों में भाई-भतीजावाद के आरोप लगाए. अगर मेरे सामने बोलते तो मैं बताता कि उनके पिता मेरे पास सिफारिश लेकर आए थे. 
इस्तीफे से जुड़े सवाल पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा, परसों अनिल विज का जन्मदिन था‌. मैंने अनिल से पूछा था- यंग बॉय कितने साल का हो गया है. उसने कहा गिनती कर रहा हूं. कल मैंने फिर पूछा-कितने साल का हो गया. उसने (विज ने) फिर बोला गिनती कर रहा हूं. मैंने आज फिर पूछा तो कहा कि मैं 45 साल का हूं, इस पर मैंने कहा कि अगर ये साबित कर दे कि वो 45 साल के हैं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. 

Read More
{}{}