Haryana Budget: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट 13 मार्च को विधानसभा में पेश करेंगे. मुख्यमंत्री नायब सैनी इस बार वित्त मंत्री के तौर पर 2025-26 के बजट का प्रस्ताव करेंगे. इसके साथ ही हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से शुरू होने जा रहा है, जिसका संभावित शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है.
बजट सत्र का शेड्यूल
राज्यपाल का अभिभाषण 7 मार्च को सुबह 11 बजे होगा, जिसके साथ ही बजट सत्र की शुरुआत होगी. इसके बाद 8 और 9 मार्च को अवकाश रहेगा. 10 से 12 मार्च तक राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. 12 मार्च को अनुपूरक अनुमान की दूसरी किस्त पेश की जाएगी. 13 मार्च को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 2025-26 के लिए बजट पेश करेंगे. इसके बाद 14 से 16 मार्च तक भी अवकाश रहेगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये मिलेगा, जानें कब से शुरू होगी योजना
बजट पर चर्चा और मतदान
17 और 18 मार्च को बजट अनुमानों पर चर्चा की जाएगी. 19 से 21 मार्च तक कोई बैठक नहीं होगी. 22 और 23 मार्च को शनिवार और रविवार का अवकाश रहेगा. 24 मार्च को मुख्यमंत्री बजट अनुमानों पर हुई चर्चा का जवाब देंगे और उसी दिन बजट पर मतदान भी होगा. सत्र का अंतिम दिन 25 मार्च होगा जब विधान कार्य समाप्त होंगे और सत्र की समाप्ति की घोषणा की जाएगी. बजट सत्र कुल 9 बैठकें आयोजित करेगा, जबकि 5 दिन अवकाश की घोषणा की गई है. 19 से 21 मार्च के बीच कोई बैठक नहीं होगी. यह सत्र हरियाणा के वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट प्रस्तावों पर चर्चा और मतदान के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा और राज्य की विकास योजनाओं की दिशा तय करेगा.