trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02753562
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Mahendragarh News: वर्चुअल उद्घाटन को एक साल, फिर भी सब डिपो नहीं शुरू, बसों का इंतजार और बढ़ा

Haryana News: महेंद्रगढ़ सब डिपो की बिल्डिंग जर्जर हो रही है. अभी तक यहां न तो सब डिपो और न हीं वर्कशॉप की शुरुआत हो पाई है. यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.त्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामविलास शर्मा के आह्वान पर 9 अप्रैल 2016 को सब डिपो और वर्कशॉप की आधारशिला रखी गई थी.

Advertisement
Mahendragarh News: वर्चुअल उद्घाटन को एक साल, फिर भी सब डिपो नहीं शुरू, बसों का इंतजार और बढ़ा
Zee Media Bureau|Updated: May 11, 2025, 10:21 PM IST
Share

Mahendragarh News: महेंद्रगढ़ में सब डिपो की बनाई गई बिल्डिंग जर्जर हो रही है. तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 9 साल पहले इसकी आधारशिला रखी थी और 8 साल बाद वर्चुअल इसका उद्घाटन किया गया था. अभी उद्घाटन को 1 साल का समय बीत गया है. लेकिन, अभी तक यहां न तो सब डिपो और न हीं वर्कशॉप की शुरुआत हो पाई है. सबडिपो शुरू नहीं होने से क्षेत्र के यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. रात 9:00 बजे के बाद महेंद्रगढ़ से कहीं के लिए कोई बस नहीं है.

बता दें कि तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामविलास शर्मा के आह्वान पर 9 अप्रैल 2016 को सब डिपो और वर्कशॉप की आधारशिला रखी गई थी. इसके बाद 2018 में 6 करोड़ 86 लाख रुपए की लागत से इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था. फरवरी 2021 में यह भवन बनकर तैयार हो गया था. 3 साल बाद 7 मार्च 2024 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्चुअल इसका उद्घाटन किया था. अभी उद्घाटन को एक साल से अधिक का समय बीत गया है, लेकिन अभी तक न तो वर्कशॉप और न ही सब डिपो की शुरुआत हुई है. यह भवन जर्जर हो रहा है. पिछले 2 साल से देखने में आ रहा है कि यहां सरसों की खरीद केंद्र बनाया जा रहा है. लोग यहां शराब आदि पीते हैं. चारों और गंदगी का आलम है. वर्तमान विधायक कंवर सिंह यादव जीतने के बाद जब इसका निरीक्षण करने पहुंचे तो पता लगा कि यहां केवल कार्यशाला ही बनाई गई है. 

ये भी पढ़ें- पाक भरोसे लायक नहीं, संसद का विशेष सत्र हो आयोजित: दीपेंद्र हुड्डा

सब डिपो का कोई प्रावधान नहीं है, जबकि आधारशिला पत्थर पर वर्कशॉप और सब डिपो दोनों लिखा हुआ है. अब यह पत्थर उठा कर बस स्टैंड पर एक कमरे में रख दिया गया है. लोगों का कहना है कि अधिकारी की लापरवाही की वजह से यह प्रोजेक्ट डिले हो रहा है. वर्तमान स्थिति यह है कि इसकी फाइल चंडीगढ़ फाइनेंशियल डिपार्मेंट में धूल फांक रही है. जब तक फाइनेंशियल डिपार्मेंट से अप्रूवल नहीं आएगी. तब तक कोई काम शुरू नहीं होगा. सब डिपो का भवन बन जाने के बाद लोगों को लगा था.इसके शुरू होने पर लोगों को रोजगार मिलेगा. लगभग 70 बसों का बेड़ा शामिल होगा और बसों की सर्विस बढ़ जाएगी. रात में भी दिल्ली और जयपुर की बसें चलती नजर आएंगी. लोगों ने सरकार से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द इसका शुरू किया जाए.

Input- Pradeep1 Sharma

Read More
{}{}