Charkhi Dadri News: इंडियन नेवी में तैनात चरखी दादरी जिले के 28 वर्षीय जवान मनोज कुमार का निधन पीलिया के चलते हो गया. उनका निधन दिल्ली स्थित रिसर्च एंड रेफरल आर्मी हॉस्पिटल में हुआ. मनोज का पार्थिव शरीर आज शाम करीब 4 बजे उनके घर पहुंचा और उनके 7 साल के बेटे ने मुखाग्नि दी.
7 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि
जवान की अंतिम यात्रा में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके 7 वर्षीय बेटे लक्षित ने मुखाग्नि दी, जो इस दुखद मौके पर दिल को छू लेने वाला था. इससे पहले, दिल्ली से आई नेवी की टुकड़ी ने फायर दागकर उन्हें अंतिम सलामी दी.
हरियाणा के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
नेवी के जवान मनोज की अंतिम यात्रा में बाढड़ा विधायक उमेद सिंह पातुवास, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान, भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील इंजीनियर, डा. कर्णवीर सांगवान जैसे कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे. सभी ने मिलकर श्रद्धासुमन अर्पित किए और जवान के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.
2015 में हुए थे इंडियन नेवी में भर्ती
मनोज का जन्म लाड गांव में हुआ था और वे 2015 में इंडियन नेवी में भर्ती हुए थे. उनकी पोस्टिंग वर्तमान में दिल्ली स्थित नेवी सैंटर पर थी. पिछले एक महीने से पीलिया की बीमारी से जूझ रहे थे.
ये भी पढ़ें: Haryana Rain: हरियाणा में कई जिलों में आंधी के साथ ही झमाझम बारिश, गिरे ओले
मनोज अपने परिवार में इकलौते भाई थे, जिनकी दो बड़ी बहनें हैं. वे शादीशुदा हैं और उनका एक 7 साल का बेटा है. मनोज के निधन से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, खासकर जब उनके पिता का एक साल पहले हार्टअटैक से निधन हो चुका था.