trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02522746
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: वोटों की गिनती से पहले ही कांग्रेस प्रभारी के पास आ गया था रिजल्ट का मैसेज, उदयभान का बड़ा दावा

Haryana News: हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम से पहले दिपक बाबरिया के पास आए मैसेज में साफ तौर पर लिखा हुआ था कि भाजपा कितनी सीटें जीतने वाली है. कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेगी और इनेलो और कितने आजाद उम्मीदवार जीतेंगे. इसके अलावा भी बहुत कुछ था. 

Advertisement
Haryana News: वोटों की गिनती से पहले ही कांग्रेस प्रभारी के पास आ गया था रिजल्ट का मैसेज, उदयभान का बड़ा दावा
Zee Media Bureau|Updated: Nov 20, 2024, 04:30 PM IST
Share
Haryana News: हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम पर कांग्रेस पहले ही कई सवाल उठा चुकी है. अब हरियाणा कांग्रेस के कई नेता और उम्मीदवार इन नतीजों के खिलाफ हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं. ताकि चुनाव परिणाम से जुड़े तथ्यों को कोर्ट के सामने लाया जा सके. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने चौंकाने वाला बयान दिया है.

चौधरी उदय भान ने कहा है कि जिस दिन वोटों की गिनती होनी थी, उस दिन सुबह 7:30 बजे प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया के पास एक मैसेज आया था. इस मैसेज में साफ तौर पर लिखा हुआ था कि भाजपा कितनी सीटें जीतने वाली है. कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेगी और इनेलो और कितने आजाद उम्मीदवार जीतेंगे. इसके अलावा इस मैसेज में 14 ऐसी सीटों के नाम भी लिखे गए थे, जिसमें उसे व्यक्ति ने यह लिखा था कि बीजेपी इन सीटों को गलत तरीके से जीतने वाली है. जब चुनाव परिणाम आया तो चुनाव परिणाम हूबहू वैसा ही था. जैसा उस मैसेज में लिखा गया था. 

मगर दीपक बावरिया बीमार होने के चलते उस मैसेज को नहीं देख पाए और उन्होंने वह मैसेज अगले दिन देखा. जिससे साफ है कि कई लोगों को चुनाव परिणाम के बारे में पहले से जानकारी थी. दीपक बावरिया ने उस व्यक्ति के नाम का खुलासा नहीं किया है. क्योंकि उनका कहना है कि उस व्यक्ति की जान को खतरा हो सकता है. 

ये भी पढ़ें: खड़गे के मरने वाले बयान पर अनिल विज का तंज, हमेशा मरने की बातें क्यों सोचते हो

इसके अलावा चौधरी उदयभान ने कहा कि ईवीएम में भी गड़बड़ी की गई है. क्योंकि जिस मशीन का इस्तेमाल वोटिंग के दिन सुबह से शाम तक किया गया और उसके बाद मशीन दो दिन तक स्ट्रांग रूम में भी रही‌. इसके बावजूद मशीन की बैटरी 99% कैसे रह सकती है. यह संभव ही नहीं है. जिन मशीनों की बैटरी कम नहीं हुई उन मशीनों की गिनती में भाजपा को बहुमत मिला.

इसके अलावा चौधरी उदयभान ने कहा कि कांग्रेस के कई नेता चुनाव परिणाम के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका आधार करेंगे और कोर्ट को बताएंगे कि चुनाव में किस तरह से धांधली की गई है. कैप्टन अजय यादव द्वारा लगाए गए आरोपी को लेकर उन्होंने कहा कि कैप्टन अजय यादव हमारे राष्ट्रीय नेता हैं और उनकी बातों का जवाब हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व ही दे सकता है.

INPUT: VIJAY RANA

Read More
{}{}