trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02695139
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: कैथल में 7 क्विंटल से ज्यादा विस्फोटक बरामद, बिना लाइसेंस UP से मंगवाकर बनाता था पटाखे

Kaithal News: फायर सेफ्टी ऑफिसर गुरमेल ने बताया कि इस संबंध में सीएम फ्लाइंग को गुप्त सूचना मिली थी कि दीपक नाम का आरोपी अवैध तरीके से विस्फोटक रखे है और उसके पास कोई लाइसेंस भी नहीं है

Advertisement
Haryana News: कैथल में 7 क्विंटल से ज्यादा विस्फोटक बरामद, बिना लाइसेंस UP से मंगवाकर बनाता था पटाखे
Zee Media Bureau|Updated: Mar 26, 2025, 04:01 PM IST
Share

Kaithal News: कैथल के पूंडरी में पुलिस ने सीएम फ्लाइंग व फायर सेफ्टी विभाग की टीम ने दुकान से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ पकड़ा है. आरोपी यूपी से विस्फोटक लेकर आता था और बाद में उसके पटाखे बनाकर पूंडरी और आसपास के क्षेत्र में बेच देता था. उसके पास विस्फोटक पदार्थ मंगवाने और फायर सेफ्टी को लेकर विभाग की ओर से लिया जाने वाले लाइसेंस भी नहीं मिला. ऐसे में मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने वहां मिले सामान को सील कर दिया. आरोपी की पहचान पाई रोड पूंडरी निवासी दीपक के रूप में हुई है. 

जब बरामद हुए सामान की जांच करवाई गई तो उसकी वजन सात क्विंटल से भी अधिक पाया गया. मौके पर पहुंची टीमों को वहां से विस्फोटक पदार्थ के अलावा दीवार पर मारकर बजाय जाने वाले पटाखे, उनमें प्रयोग की जाने वाली बजरी और तूड़ा बरामद किया. आरोपी इस सामान को छह हजार रुपये प्रतिमाह किराये पर कमरा लेकर उसमें रखे हुए था और वहीं पर पटाखे तैयार कर रहा था. कई वर्षों से यही काम कर रहा था. मौके से गत्ते की पेटियां भी बरामद हुई, जिनमें भरकर वह सामान को पूंडरी और अन्य स्थानों पर बेचता था. 

ये भी पढ़ें: कैथल स्पा सेंटर में पुलिस की रेंड, पकड़ी गई चार लड़कियां और तीन लड़के

फायर सेफ्टी ऑफिसर गुरमेल ने बताया कि इस संबंध में सीएम फ्लाइंग को गुप्त सूचना मिली थी कि दीपक नाम का आरोपी अवैध तरीके से विस्फोटक रखे है और उसके पास कोई लाइसेंस भी नहीं है. सीएम फ्लाइंग की ओर से फायर सेफ्टी विभाग को सूचित कर मौके पर बुलाया गया. जब टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो आरोपी से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ. 

उन्होंने बताया कि इस संबंध में तुरंत पूंडरी पुलिस को शिकायत दी गई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया. वहीं पूंडरी थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. 

Input: VIPIN SHARMA 

Read More
{}{}