Haryana News: हरियाणा के CM नायब सैनी ने अंबाला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने अंबाला शहर की मेयर प्रत्याशी शैलजा सचदेवा के लिए वोट अपील की और दावा किया कि न केवल अंबाला, बल्कि पूरे हरियाणा से कांग्रेस का सफाया हो जाएगा.
कांग्रेस लगा रही आरोप
सीएम नायब सैनी ने कहा कि अंबाला में आयोजित जनसभा में भारी भीड़ देखकर वे काफी खुश हैं. उन्होंने मंच से शैलजा सचदेवा को हरियाणा में सबसे ज्यादा वोटों से जीत दिलाने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि जब वे रोहतक गए थे तो लोगों ने उनसे कहा कि कांग्रेस आरोप लगा रही है कि भाजपा ने कोई काम नहीं किया. इस पर उन्होंने जवाब दिया कि कांग्रेस के पास यही काम है. आरोप लगाना और उनका काम करना नहीं.
इसके अलावा मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल को भी घेरा. केजरीवाल द्वारा हरियाणा में यमुना नदी में जहर घोलने के आरोपों पर सैनी ने कहा कि यह बयान एक जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा नहीं दिया जा सकता, क्योंकि इससे लाखों लोगों को जान को खतरा हो सकता था. उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद यमुना नदी के पास जाकर पानी पीकर यह साबित किया कि वहां कोई जहर नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने यमुना मैया से केजरीवाल का सुपड़ा साफ करने का अर्जी भी की और कहा कि आज केजरीवाल का सुपड़ा साफ हो चुका है.
ये भी पढ़ें- गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन से विपक्ष को रोकना संविधान का उल्लंघन- आतिशी
सीधा लाभ मिलेगा आम आदमी को
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस द्वारा भाजपा पर लगाए गए आरोपों का भी जवाब दिया. कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि भाजपा ने महिलाओं को 2100 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन वह पूरा नहीं हुआ. इस पर सैनी ने कहा कि उनकी सरकार को अभी सिर्फ 100 दिन हुए हैं, लेकिन इस समय में ही कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि 10 फैसले ऐसे हैं जिनकी आर्थिक और प्रशासनिक स्वीकृति बाकी है और जल्द ही 28 फैसले लागू होंगे, जिनका सीधा लाभ आम आदमी को मिलेगा.
Input- AMAN.KAPOOR