Haryana News: रविवार को कुरुक्षेत्र में CM नायब सिंह सैनी ने व्यापारियों के लिए एक नई वन टाइम सेटलमेंट स्कीम का शुरुआत की. यह स्कीम GST के लिटिगेशन में फंसे व्यापारियों को काफी राहत देने के लिए बनाई गई है. इसे 3 मेन श्रेणियों में डिवाइड किया गया है. पहले आता है 1 लाख से 10 लाख तक के टैक्स, वहीं दूसरे में 10 लाख से 10 करोड़ और तीसरी में 10 करोड़ से अधिक टैक्स वाले व्यापारियों को शामिल किया गया है. इसमें ब्याज और पेनल्टी को पूरी तरह से माफ करने की घोषणा की गई है.
सीएम सैनी ने कहा कि इस स्कीम से लाखों व्यापारियों को राहत मिलेगी. आवेदन करने की प्रक्रिया 7 अप्रैल से शुरू हो जाएगी. वहीं व्यापारी इस स्कीम का लाभ 180 दिनों के अंदर उठा सकेंगे. इस दौरान उन्होंने हरियाणा की 5 सबसे बड़ी टैक्स चुकाने वाली कंपनियों के संचालकों और विभागों के 5 अधिकारियों कोभी सम्मानित किया.
स्कीम की विशेषताएं
1- 1 लाख से 10 लाख तक के मामलों में ब्याज और पेनल्टी को किया माफ, केवल 40% मूल राशि चुकानी होगी जिसे 2 किस्तों में दी जा सकती है.
2- 10 लाख से 10 करोड़ तक के मामलों में ब्याज-पेनल्टी माफ और 50% मूल राशि चुकानी होगी.
3- 10 करोड़ से ऊपर के मामलों में ब्याज-पेनल्टी पूरी तरह माफ की जाएगी, लेकिन पूरा मूल चुकाना होगा.
ये भी पढ़ें- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फिर भगदड़ जैसे हालात, ट्रेनों के लेट होने से भारी भीड़
कांग्रेस पर साधा निशाना
सीएम सैनी ने इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे 24 घंटे बिजली देने का दावा करते थे, लेकिन उनकी सरकार ने ही यह काम पूरा किया. उन्होंने कहा कि नई बिजली परियोजनाएं शुरू की गई हैं. बिजली की आपूर्ति में सुधार किया गया है.