Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने शनिवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय फिल्म महोत्सव के समापन समारोह में पहुंचे थे. वहां उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि राज्य के पिंजौर और गुरुग्राम में जल्द ही फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा. इस समारोह में सीएम ने हरियाणवी सिनेमा के प्रचार-प्रसार का भी जिक्र किया. कहा कि दूरदर्शन पर हफ्ते में एक बार हरियाणवी फिल्म का प्रदर्शन करने के लिए प्रसार भारती से बातचीत की जाएगी.
सिनेमा के लिए किया जाएगा ये काम
सीएम सैनी ने आगे कहा कि राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में फिल्म मेकिंग कोर्स शुरू किया जाएगा. इसको शुरू करने की जिम्मेदारी दादा लखमी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स (SUPVA) को दी जाएगी. इसके साथ ही हर स्कूल में थिएटर एजुकेशन को लागू करने के लिए SUPVA शिक्षा विभाग के साथ मिलकर काम करेगा. CM ने सिंगल स्क्रीन सिनेमा को पुनर्जीवित करने के मुद्दे पर कहा कि हरियाणा सरकार ने क्षेत्रीय सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए फिल्म प्रोमोशन बोर्ड का गठन किया है. यह बोर्ड कला एवं सांस्कृतिक मामलों के विभाग के साथ मिलकर सिनेमा उद्योग के लिए नीति निर्धारण करेगा.
ये भी पढ़ें- विदेश में इंजीनियरिंग करने का सपना होगा पूरा, ये हैं टॉप बेस्ट यूनिवर्सिटीज
राज कुमार राव ने कही ये बात
सैनी ने यह भी कहा कि फिल्म सब्सिडी के लिए लंबित पड़े सभी 5 आवेदन अगले 30 दिनों में निपटाए जाएंगे. साथ ही नए आवेदन भी मांगे जाएंगे. उन्होंने कहा कि सिनेमा केवल मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि यह सामाजिक बदलाव का प्रभावी माध्यम है. हरियाणवी सिनेमा ने समाज को जागरूक करने, परंपराओं को संजोने और नए विचारों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. सैनी ने सिनेमा को युवाओं तक सकारात्मक विषयों के साथ पहुंचाने पर जोर देते हुए फिल्म जगत की हस्तियों से इस दिशा में पहल करने की अपील की.
उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा में फिल्म उद्योग के लिए अपार संभावनाएं हैं. यहां इस दिशा में सरकार ने फिल्म एवं मनोरंजन नीति लागू की है, जिसके तहत फिल्मों की शूटिंग के लिए ऑनलाइन परमिशन दी जाती है. इस अवसर पर हरियाणा के मूल निवासी और प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राजकुमार राव ने भी अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि हरियाणा फिल्म महोत्सव युवाओं के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा, जहां वे अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं.