trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02752090
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी और कालाबाजारी न हो, सीएम नायब सैनी ने बैठक में दिए निर्देश

Haryana CM: भारत और पाकिस्तान के बीच छिड़े युद्ध के बीच हरियाणा में अलर्ट है. सीएम नायब सैनी ने पुलिस से ब्लैक आउट के दौरान गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया है. साथ ही आपातकालीन सेवाओं के लिए अस्पतालों से तैयार रेहुए को कहा है.

Advertisement
हरियाणा सचिवालय में बैठक करते सीएम नायब सैनी
हरियाणा सचिवालय में बैठक करते सीएम नायब सैनी
Zee Media Bureau|Updated: May 10, 2025, 05:07 PM IST
Share

Chandigarh News: भारत पाकिस्तान युद्ध के बीच सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शनिवार को चंडीगढ़ में एक विशेष बैठक बुलाई. हरियाणा सचिवालय स्थित सीएमओ के कमेटी रूम में आयोजित बैठक में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी,सीएम के सीपीएस आरके खुल्लर, गृह सचिव सुमित मिश्रा, डीजी सीआईडी सौरभ सिंह समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे. प्रदेश के तमाम जिलों के डीसी और एसपी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े. बैठक में सीएम नायब सैनी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी को खास निर्देश दिए.

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी और कालाबाजारी न हो. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त किए जाएं. स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रशासन सतर्क रहे. साथ ही सभी जिलों में अस्पतालों की सूची समेत इमरजेंसी सेवाओं के लिए तैयार रहे. मुख्यमंत्री ने किसी भी विपरीत परिस्थिति के लिए तैयार रहने की बात अग्निशमन विभाग से कही. उन्होंने कहा, ब्लैक आउट के दौरान पुलिस गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया. प्रशासन फेक न्यूज पर नजर रखें. 

पंचकूला सबसे सेफ जिला, पैनिक होने की जरूरत नहीं : डीसी 
पंचकूला सेक्टर 1 जिला सचिवालय में डीसी मोनिका गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ली बैठक में कई दिशा निर्देश दिए हैं. डीसी ने कहा, पंचकूला सबसे सेफ जिला है. पैनिक होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर कोई अलर्ट मिलेगा, तभी सायरन बजाए जाएंगे. ऐसी स्थिति में लोगों से अपील है कि वह घरों के अंदर चले जाएं. उन्होंने कहा कि जब तक सायरन बंद नहीं होता, तब तक लोग खुली जगह पर न जाएं. 

डीसी मोनिका गुप्ता ने कहा कि कई जगह देखने को मिल रहा है कि लोगों ने सामान एकत्र करना शुरू कर दिया है, ऐसा न करें. किसी भी मार्केट को बंद नहीं किया जा रहा है. आज भी मार्केट अपने नॉर्मल टाइम पर बंद होगा. हमने किसी भी मार्केटको बंद करने का आदेश नहीं दिया है.

ये भी पढ़ें: Haryana के इस जिले में अगले आदेश तक हर रोज 7 घंटे रहेगा ब्लैकआउट, जाने टाइमिंग

ये भी पढ़ें: Haryana High Alert: आपात स्थिति में सेना कर सकती है NH-152D का इस्तेमाल

Read More
{}{}