trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02764634
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: सीएम ने राखीगढ़ी में देखे 5000 साल पुरानी सभ्यता के अवशेष, जनता को दी 20 करोड़ की सौगात

Nayab Saini Panipat Visit : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज पानीपत  पहुंचे. उन्होंने समालखा में सेवा साधना व ग्राम विकास केंद्र में बने ऋषिकुलम वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया. सीएम ने कहा, जब हमारा शरीर स्वस्थ होगा, तभी विकास की गति को तेज गति से आगे लेकर जाएंगे.

Advertisement
हिसार में सीएम नायब सैनी
हिसार में सीएम नायब सैनी
Zee Media Bureau|Updated: May 19, 2025, 05:19 PM IST
Share

Haryana News: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार को 5000 से भी अधिक साल पुरानी हड़प्पा सभ्यता को देखने के लिए नारनौंद के राखी गढ़ी पहुंचे. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, प्रदेश कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा और रणबीर गंगवा भी मौजूद रहे. सभी ने खुदाई के दौरान अब तक मिले अवशेष देखे. 

मुख्यमंत्री ने 20 करोड़ लागत की तीन विकास परियोजनाओं -विश्राम गृह भवन, हॉस्टल, कैफेटेरिया का लोकार्पण किया. उन्होंने पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग हरियाणा की तरफ से आयोजित प्रदर्शनी भी देखी. सीएम और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच राखीगढ़ी को विकसित करने की भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हुई. 

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने कहा कि राखीगढ़ी को विकसित करने की योजनाओं पर चर्चा हुई है. हजारों साल पहले की सभ्यता यहां निवास कर रही थी, यह अपने आप में बड़ी बात है. राखीगढ़ी भारत की सभ्यता-संस्कृतियों को प्रदर्शित करती है. हरियाणा सरकार इसे विकसित करने के लिए अच्छे प्रयास कर रही है. अलग-अलग चरण में इसे विकसित करने की दिशा में काम चल रहा है.अग्रोहा और राखी गढ़ी को क्लस्टर के रूप में विकसित करने की योजना है. आर्कियोलॉजी ऑफ इंडिया भी तेजी से इस दिशा में काम कर रही है, उन्हें भी इसके लिए निर्देश दिए है. राखीगढ़ी के पेंडिंग कार्यों को पूरा करने के लिए टाइम बाउंडेशन के तहत रणनीति बनाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: पिता से झूठ बोलकर यूट्यूबर ज्योति जाती थी पाकिस्तान, दोस्त बोला- अब बदल गई है वो

कोई छेड़ता है उसको छोड़ेंगे नहीं
पानीपत में सीएम नायब सैनी ने कहा है कि भारत की संस्कृति में, हमारे संस्कारों में, हमारे ऋषयों ,संतों व गुरुओं ने शिक्षा दी है कि हम अपने आपको व दूसरों को स्वस्थ और ठीक रखें. पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था जो आतंकवाद की बची खुची जमीन को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है. इसके बाद हमारे जांबाज  सैनिकों ने उन्हें न भूलने वाला सबक सिखाया. उन्होंने कहा कि भारत के लोग द्वेष भावना नहीं रखते परंतु अगर इस प्रकार से कोई छेड़ता है उसको छोड़ेंगे भी नहीं. पकड़े गए जासूसों पर सीएम ने कि हमारे ही देश में रहकर  दुश्मन देश की मदद कर रहे थे, उनके खिलाफ हरियाणा पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने समालखा में सेवा साधना व ग्राम विकास केंद्र में बने ऋषिकुलम वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया. सीएम ने कहा, जब हमारा शरीर स्वस्थ होगा, तभी विकास की गति को तेज गति से आगे लेकर जाएंगे. प्रधानमंत्री का सपना भारत को 2047 तक विश्व गुरु राष्ट्र बनना है. 

इनपुट: राकेश भयाना 

 

Read More
{}{}