trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02622562
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: सोनीपत पहुंचकर सीएम सैनी ने पिया यमुना का पानी, CM आतिशी को भी दिया न्योता

Sonipat News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी केजरीवाल के आरोप के बाद सोनीपत पहुंचे और यमुना के पानी का आचमन किया. साथ ही उन्होंने सीएम आतिशी को भी आने का न्योता दिया.  

Advertisement
Haryana News: सोनीपत पहुंचकर सीएम सैनी ने पिया यमुना का पानी, CM आतिशी को भी दिया न्योता
Zee News Desk|Updated: Jan 29, 2025, 06:05 PM IST
Share

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हाल ही में सोनीपत पहुंचे, जहां उन्होंने यमुना नदी के पानी को लेकर चल रही सियासत पर प्रतिक्रिया दी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि हरियाणा सरकार यमुना के पानी में जहर मिला रही है. इसे जेनोसाइड की कोशिश बताया था. इस आरोप के बाद मुख्यमंत्री सैनी खुद यमुनानगर स्थित यमुनापार पहुंचे और यमुना के पानी का आचमन किया. इसके साथ ही, उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को भी यमुना का पानी जांचने के लिए आमंत्रित किया.

नदी को बताया मां- सैनी
वहीं नायब सिंह सैनी ने यमुनानगर के आदि बद्री में आयोजित "अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव में पहुंचे. वहां उन्होंने अपने संबोधन के दौरान भारतीय संस्कृति, जल संसाधनों और नदियों के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि भारतीय परंपरा में नदियों को मां का दर्जा दिया गया है. उनका पूजन एवं संरक्षण हमारी आस्था का अभिन्न हिस्सा है.सीएम  सैनी ने सरस्वती नदी के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व की बात करते हुए कहा कि कुछ लोग सरस्वती नदी को लेकर भ्रम फैला रहे हैं. उन्होंने दिल्ली मुख्यमंत्री के आरोपों का खंडन करते हुए कहा यह पूरी तरह से झूठ और भ्रामक प्रचार है. हम यमुना के पानी को दूषित करने की किसी भी कोशिश को नकारते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे लोग न केवल हरियाणा सरकार बल्कि भारतीय संस्कृति पर भी प्रश्न उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Delhi Election 2025: ओखला से AIMIM प्रत्याशी शिफा उर रहमान को मिली कस्टडी पैरोल

सैनी ने अपनी सरकार के द्वारा सरस्वती नदी के पुनर्जीवन के लिए किए जा रहे प्रयासों का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि आदि बद्री में सरस्वती नदी का उद्गम स्थल हमारे लिए पवित्र है. हम इसे संरक्षित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने इस ऐतिहासिक नदी को संरक्षित करने के लिए विशेष योजनाएं बनाई हैं. मुख्यमंत्री ने अंत में यह साफ किया कि हरियाणा सरकार जल संरक्षण और स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बनाए रखेगी. जल संसाधनों को दूषित करने के झूठे आरोपों से जनता को गुमराह नहीं किया जा सकता. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार के धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के विकास की प्रतिबद्धता को भी दोहराया. 

Read More
{}{}