trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02763561
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: महेंद्रगढ़ को CM सैनी की सौगात, 152 करोड़ की 30 योजनाओं का तोहफा

Mahendragarh News: सीएम नायब सिंह सैनी रविवार को  महेंद्रगढ़ स्थित खेल स्टेडियम के धन्यवाद कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने 152.88 करोड़ रुपए की 30 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

Advertisement
Haryana News: महेंद्रगढ़ को CM सैनी की सौगात, 152 करोड़ की 30 योजनाओं का तोहफा
Zee Media Bureau|Updated: May 19, 2025, 05:55 PM IST
Share

Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी रविवार को  महेंद्रगढ़ स्थित खेल स्टेडियम के धन्यवाद कार्यक्रम में पहुंचे. विधायक कंवर सिंह यादव ने उनका पगड़ी पहनाकर स्वागत किया. इस अवसर पर उन्होंने 152.88 करोड़ रुपए की 30 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. साथ ही सीएम ने कहा की चुनाव से पहले BJP ने अपना जो संकल्प पत्र जारी किया था. इस संकल्प पत्र के अनुसार प्रदेश सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव में नौकरी की बोली लग रही थी. अगर उनको वोट देंगे तो वह नौकरी लगवा देंगे.

इन वादों को किया पूरा 
हमने घोषणा की थी कि वह शपथ बाद में लेंगे पहले युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे. सरकार बनने के बाद उन्होंने अपना वादा निभाया. पहले युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया और उसके बाद उन्होंने शपथ ली. युवाओं को बिना खर्ची बिना पर्ची नौकरी दी गई. अभी तक 1 लाख 75 हजार नौकरी दी जा चुकी है. इसके अलावा एक्सटेंशन लेक्चरर, अनुबंध कर्मचारी, अतिथी अध्यापक की नौकरी सुरक्षित करने का काम किया है. BJP सरकार में किसानों की शत प्रतिशत फसल MSP पर खरीदी जा रही है. शहर की नगर पालिका की भूमि और गांव की पंचायत भूमि पर 20 साल से मकान बनाकर रहने वालों को डीसी रेट 2004 के अनुसार मलिकाना हक देने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि गरीब महिलाओं को 5 सौ रुपए में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है.

महिलाओं को मिलती है इतना रुपये हर महीने 
उनकी घोषणा के अनुसार 5 लाख बहनों को लखपति बनाने का संकल्प लिया गया था. अब तक 2 लाख 6 हजार बहनों को लखपति दीदी बन चुकी हैं. सरकार ने बहनों को 2100 रुपये हर महीने देने के लिए लाडो लक्ष्मी योजना बनाई है. इसके लिए बजट में 5 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार धीरे-धीरे अपने संकल्प पत्र को पूरा करने पर लगी हुई. उन्होंने महेंद्रगढ़ के विकास पर कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस सरकार ने महेंद्रगढ़ पर 700 करोड़ रुपए खर्च किए थे. साढ़े दस साल के शासनकाल में महेंद्रगढ़ के विकास कार्यों पर 1570 करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाये जा चुके हैं., जिनमे सतनाली आईटीआई, महेंद्रगढ़ किला, माधोगढ़, रानी महल, निंबेडा माइनर सहित अनेक परियोजना शामिल है. 

इन मांगो को रखा गया सामने 
आज की रैली से क्षेत्र के लोगों को बड़ी उम्मीदें जुड़ी हुई थी. लोगों को लग रहा था कि IIT IMT जिला मुख्यालय बाईपास जैसी बड़ी घोषणा की जाएगी. इस मौके पर विधायक कंवर सिंह यादव ने अपने मांग पत्र में सबसे पहले इन्हीं मांगों को रखा था. मुख्यमंत्री ने इनमें किसी बड़े प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की हालांकि स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने भी मुख्यमंत्री से आईआईटी सिफारिश की थी. इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामविलास शर्मा, सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव, सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह, विधायक ओम प्रकाश यादव, पूर्व मंत्री अभय सिंह यादव, पूर्व विधायक बहादुर सिंह, जिला अध्यक्ष यतेंद्र राव सहित अनेक स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- टीचर ने पूर्व CPS रामकिशन फौजी समेत 140 लोगों को भेजे 76 करोड़ के मानहानि नोटिस

इन मांगो की कि घोषणा
CM नायब सिंह सैनी ने आज की रैली में जिन मांगों की घोषणाएं की, उनमें मुख्य रूप से महेंद्रगढ़ में भूमि उपलब्ध करवाए जाएं और गौअभ्यारण खोले जाएं, पशु चिकित्सालय के लिए 1 करोड़ 51 लाख रुपये, डिगरोता में पशु चिकित्सालय के 40 लाख रुपये, वीएलडीए कॉलेज की फिजीबिलिट चेक करवाने, अकोदा में बिजली बोर्ड का नया सब डिविजनल बनाने, ट्यूबवेल के नए कनेक्शन 3 महीने में दिए जाने, 3 करोड़ रुपये से हाई वोल्टेज लाइन शिफ्ट किये जाने, महेंद्रगढ़ शहर में एलटी केबल की लाइन की घोषणा, गांव डालावनवास बिजली के सब स्टेशन बनाने, शहर में 33 केवी के नए सब स्टेशन बनाने, 56 कॉलोनी में बिजली कनेक्शन देने की घोषणा, गांव में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बनाने, महेंद्रगढ़ में नई अनाज मंडी बनाये जाने, 6 करोड़ 60 लाख रुपये की 4 नई माइनर बनाये जाने, 180 किलोमीटर की सड़कों के सुधारीकरण, सड़कों की स्पेशल रिपेयर करने की घोषणा, 16 सड़कों की स्पेशल रिपेयर 44 करोड़ 53 लाख, 5 करोड़ 38 रुपये से 18 स्कूल की बिल्डिंग की मरम्मत किये जाने और गांव के विकास के लिए 5 करोड़ रुपए की घोषणा की.

Input- Pradeep Sharma

Read More
{}{}